ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। अपनी तरह की पहली और एक दुर्लभ पहल में भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट के 25 जजों और उनके जीवन साथियों को इस सप्ताहांत पिकनिक ट्रिप पर ले जाएंगे। 11-12 जनवरी को यह ट्रिप विशाखापत्तनम और पास की खूबसूरत अराकू घाटी के लिए निर्धारित है।
सूत्रों ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य न्यायाधीशों को कठिन न्यायिक वातावरण से हटकर सुकून के साथ विश्राम का अवसर प्रदान करना है। यह पूरी तरह से व्यक्तिगत मामला होगा और इसमें किसी तरह की कोई आधिकारिक चर्चा नहीं होगी।
कोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि यह परिवार के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने के बारे में है। न्यायाधीशों के साथ उनके जीवनसाथी होंगे, लेकिन उनके बच्चे इसमें शामिल नहीं होंगे।
सूत्रों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के शीर्ष पांच जजों में से जस्टिस अभय एस ओका को छोड़कर शेष चार न्यायाधीश सीजेईआई संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हृषिकेश रॉय इस दौरे में शामिल होंगे।