ब्लिट्ज ब्यूरो
वाशिंगटन। अमेरिका के न्यू ऑर्लियांस में हमला करने वाले शम्सुद्दीन जब्बार के घर से संदिग्ध चीजें मिली हैं। आतंकी संगठन आईएसआईएस से संबंध रखने वाले जब्बार के घर की अमेरिकी पुलिस ने तलाशी ली है। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि उत्तरी ह्यूस्टन स्थित जब्बार के घर में बम बनाने का सामान है। इसके अलावा टेबल पर कुरान रखी हुई है। इसका जो पेज खुला है, उस पर ऐसी बातें लिखी हैं जो हिंसा का महिमामंडन करती हैं।
नए साल के दिन जब्बार ने किराए की एक फोर्ड एफ-150 को लोगों के ऊपर चढ़ा दिया था । इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी। जब्बार के घर के अंदर के वीडियो में विस्फोटक बनाने का सामान रखा दिख रहा है।