ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तैयारी करते-करते उम्र ज्यादा हो गई और गवर्नमेंट जॉब का सपना अधूरा ही गया। अगर आपके साथ भी ऐसी ही परिस्थिति बन गई है, तो आपके लिए खासतौर से नई भर्ती निकली है। जी हां, भारत सरकार की इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) में मैनेजर लेवल के ढेरों पदों पर भर्ती निकली है। जिसमें अधिकतम 55 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए 11 जनवरी 2025 से आधिकारिक वेबसाइट www.ecil.co.in पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसमें योग्य अभ्यर्थी आखिरी तारीख 31 जनवरी 2025 तक फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के अधीन कार्यरत है। यहां किन पदों के लिए कितनी रिक्तियां निकाली गई हैं? इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल से देख सकते हैं।
पद का नाम- वैकेंसी
– जनरल मैनेजर (एचआर)- 01
– जनरल मैनेजर फाइनेंस- 01
– जनरल मैनेजर-आरएफ सिस्टम एंड माइक्रोवेव डिजाइन- 01
– जनरल मैनेजर-डिफेंस सिस्टम (नॉर्थ जोन)- 03
– सीनियर मैनेजर एचआर- 03
– सीनियर मैनेजर लॉ- 01
– सीनियर मैनेजर-आरएफ सिस्टम एंड माइक्रोवेव डिजाइन- 02
इस भर्ती में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन के साथ आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी भी ईसीआईएल कॉरपोरेट ऑफिस, हैदराबाद में जमा करानी होगी जिसकी आखिरी तारीख 07 फरवरी 2025 है। इसके बाद किए गए ऑफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
अधिकतम उम्र: ईसीआईएल की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अधिकतम उम्र पदानुसार निर्धारित की गई है। सीनियर मैनेजर एचआर, सीनियर मैनेजर लॉ, सीनियर मैनेजर आरएफ पद के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 42 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं जनरल मैनेजर एचआर, फाइनेंस, आरएफ, डिफेंस सिस्टम पद हेतु अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयुसीमा 55 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतम उम्र की गणना 31 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। इस भर्ती की सूचना रोजगार समाचार के ‘एक्स’ अकाउंट के जरिए शेयर की गई है।
अनुभव: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड जनरल मैनेजर पद पर अनुभव की बात करें तो उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में 24 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। वहीं सीनियर मैनेजर के लिए 14 वर्ष का अनुभव मांगा गया है। अनुभव का निर्धारण भी आयुसीमा की तरह 31 जनवरी 2025 के आधार पर किया जाएगा।
वेतन: इन पदों पर उम्मीदवारों की सैलरी पदानुसार 70,000-2,80,000/- रुपये प्रति माह तक होगी। इस भर्ती में शैक्षिक योग्यता संबंधित जानकारी विस्तृत नोटिफिकेशन में उपलब्ध कराई जाएगी। भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार ईसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
































