दीपक द्विवेदी
मुंबई। ‘ब्लिट्ज इंडिया’ मीडिया समूह के चेयरमैन एवं प्रधान संपादक दीपक द्विवेदी ने ‘ब्लिट्ज इंडिया बिजनेस’ साप्ताहिक समाचार पत्र के लोकार्पण समारोह में कहा कि हमारा विजन एक ऐसा परिवर्तनकारी मंच बनना है जो भारत की यात्रा को ‘विकसित भारत 2047’ की ओर ले जाने में व्यवसाय और उद्योग की भूमिका को बढ़ावा दे। हम सहयोग और प्रगति के लिए एक पुल का निर्माण करते हुए नवाचार को बढ़ावा देने, स्थिरता को बढ़ावा देने और समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं।
उन्होंने कहा कि भारत का अनूठा विकासात्मक मॉडल, जो एसडीजी को वसुधैव कुटुम्बकम ्की भावना के साथ एकीकृत करता है, इस बात का प्रमाण है कि व्यवसाय कैसे आर्थिक विकास और सामाजिक परिवर्तन के इंजन बन सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि विकसित भारत की यात्रा में हम नीति निर्माताओं, उद्यमियों, उद्योग जगत के नेताओं और नागरिकों को एक मंच पर ला सकें जिससे उपयोगी संवाद और प्रभावशाली कार्रवाई के लिए एक बेहतर स्थान तैयार हो सके। हमारा मिशन सूचना देने से कहीं आगे तक फैला हुआ है।
दीपक द्विवेदी ने बताया कि छह संयुक्त राष्ट्र मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में संस्करणों और 13 क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं में पहुंच के साथ, ‘ब्लिट्ज इंडिया बिजनेस’ का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि भारत के विकास की कहानी देश के हर कोने तक पहुंचे और वैश्विक स्तर पर गूंजे। हम एक प्रकाशन से कहीं अधिक हैं, हम एक आंदोलन हैं। विकास की पत्रकारिता के लिए उत्प्रेरक, ‘ब्लिट्ज इंडिया बिजनेस’ नीति और व्यवहार के बीच की खाई को पाटना चाहता है। इसका लक्ष्य प्रगति और अवसर का एक प्रकाशस्तंभ बनना है।
उन्होंने कहा कि ब्िलट्ज इंडिया का शुभारंभ आजादी के अमृतकाल में हुआ। ब्लिट्ज इंडिया किसी विचारधारा से प्रभावित नहीं है और उसके पीछे कोई बिजनेस हाउस भी नहीं है। हमें अब तक जो मदद मिली है, वह निस्वार्थ भाव की है। ब्लिट्ज इंडिया के पीछे है विकास की विचारधारा की शक्ति। उन्होंने कहा कि ‘ब्लिट्ज इंडिया बिजनेस’ के जरिए हम सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के प्रति पूरे देश में जागरुकता लाना चाहते हैं। एसडीजी के प्रचार के लिए हमने ब्राइट आउटडोर मीडिया के सीएमडी योगेश लखानी से जब बात की तो उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी कंपनी गांव-गांव तक एसडीजी के प्रचार के लिए ब्लिट्ज इंडिया को भरपूर संख्या में बिलबाेर्ड उपलब्ध कराएगी। उन्होंने बताया कि उन्हें केआर करंजिया के साथ काम करने का सौभाग्य भी मिला है। उन्होंने ही राष्ट्रवाद काे सर्वोपरि मानते हुए विकास की पत्रकािरता का आधार रखा था। नए भारत का गेटवे तैयार होने के बाद भारत की विकसित होती तस्वीर को कैसे अच्छे से पूरे देश में पहुंचाएं, यह प्रयास सभी के सहयोग से करने का संकल्प हम दोहराते हैं।