ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। शहर में सोलर पैनल की दिक्क तों को दूर करने के लिए यूपी नेडा ने नेशनल सोलर ईवी एक्सपो में पहली सोलर मोबिलिटी वैन लॉन्च की। यह वैन घर-घर जाकर सोलर पैनल में आने वाली दिक्क तों को दूर करेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी वैन और बाइक से तकनीकी खामियां ठीक की जा सकेंगी।
– सोलर पैनल में दिक्कत आई तो सौर ऊर्जा से संचालित वैन घर आ कर ठीक करेगी
– ग्रामीण क्षेत्रों में भी वैन और बाइक से खामियां ठीक की जा सकेंगी
यूपी नेडा के सीए शरद श्रीवास्तव ने नेशनल सोलर ईवी एक्सपो में देश की पहली सोलर मोबिलिटी वैन सुमा सोलर यूटीलिटी मोबाइल असिस्टेंस लॉन्च की। यह वैन ऑनग्रिड, ऑफग्रिड सभी तरह के सोलर पैनल से लैस होगी। इसमें चार इंजीनियर होंगे जो सोलर पैनल में आने वाली दिक्क तों को दूर करेंगे। वैन पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित होगी।
जिन गलियों में यह वैन नहीं पहुंच सकेगी वहां सोलर पैनल से लैस बाइक पहुंचेगी। इसके लिए पांच गाड़ियां लखनऊ को दी गई हैं जो पांच फरवरी से लखनऊ में सोलर पैनल में आ रही दिक्क तों को दूर करने के लिए शहर में दौड़ेंगी। यह गाड़ियां दस इंजीनियरों को दी जाएंगी, जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में और पतली-पतली गलियों में जाकर सोलर पैनल की तकनीकी खामियों को ठीक करेंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचेगी
इस वैन को लॉन्च करने का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच आसान बनाना है। वैन का इस्तेमाल ग्रामीण क्षेत्रों में आटा चक्क ी और ट्यूबवेल के सोलर पैनलों में आ रही तकनीकी खामियों को दूर करने में किया जाएगा। यूपीएसपीडीए के अध्यक्ष अनिवेश सिंह चौहान ने बताया कि इसकी लाॅन्चिंग सन वोल्ट सोलर ने की है। यह भारत की पहली सोलर मोबिलिटी वैन है। देश के जितने भी सोलर पॉवर प्लांट हैं, सब इसमें इंस्टॉल हैं। इस वैन से सोलर पैनल की वाशिंग सर्विसिंग भी की जा सकेगी।
खराब मौसम में भी काम करेगी
पूरी तरह से सूरज की रोशनी से संचालित यह वैन खराब मौसम और सूरज न निकलने की स्थिति में भी काम करेगी। इसमें पांच किलो वाट की बैटरी इंस्टाॅल की गई है जो पांच से छह घंटे तक खराब मौसम में भी काम करेगी।