ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ज्यादा इंपोर्ट टैरिफ लगाने वाले देशों के माल पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने की चेतावनी दी है और अधिक टैरिफ वाले देशों में भारत का नाम भी लिया है, लेकिन ऐसी संभावना बेहद कम है कि अमेरिका भारत से जाने वाली चीजों पर ज्यादा टैरिफ लगाएगा। कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री के एक सीनियर अधिकारी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिन रेसिप्रोकल टैरिफ्स की बात हो रही है, वह दोनों देशों के बीच होने जा रही ट्रेड डील से अलग हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘अमेरिका जिस कानून के तहत रेसिप्रोकल टैरिफ्स लगा सकता है, वह बिल अमेरिकी कांग्रेस की सेलेक्ट कमेटी के पास है। यह अभी एक्ट नहीं बना है और फिलहाल इस बारे में किसी देश का नाम नहीं लिया गया है।’
उन्होंने कहा कि अमेरिका की चीजों पर जो देश अधिक इंपोर्ट ड्यूटी लगाते पर हैं, रेसिप्रोकल टैरिफ्स एक्ट के तहत वह उनके खिलाफ अपनी ड्यूटी बढ़ा सकता है।