ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में रणवीर इलाहाबादिया की विवादित टिप्पणी को लेकर उपजे विवाद के बाद केंद्र सरकार सख्त है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ओटीटी प्लेटफॉर्म और इनके स्व नियामक निकायों को एडवाइजरी जारी कर चेतावनी दी है कि वे अपने प्लेटफॉर्म पर सामग्री प्रकाशित करते समय कानून का पूरी तरह से पालन करें।
बता दें कि रणवीर ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में विवादित टिप्पणी की थी। इसे लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। सरकार के आदेश के बाद शो के उस एपिसोड को यूट्यूब से हटा दिया गया था। मंत्रालय ने एडवाइजरी में कहा है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के खिलाफ अश्लील एवं पोर्नोग्राफिक सामग्री प्रसारित किए जाने के संबंध में शिकायतें मिली हैं।
मंत्रालय ने सलाह दी है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म आचार संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2021 के तहत निर्धारित आचार संहिता का पालन करें।
इस नियम के भाग-3 में ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए तीन स्तरीय तंत्र का प्रावधान है।