ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। मोनालिसा एक इंटरनेट सेंसेशन हैं। उनकी हर रील पर मिलियन में व्यूज आ रहे हैं। अपनी रीच देखते हुए वह भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गई हैं और हर दिन 2-3 वीडियो और तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं। उन्होंने अपनी लिप्सिंग और एक्टिंग का नया वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
मोनालिसा इस वायरल रील में ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’ प्रार्थना गाती नजर आ रही हैं। बड़े ही ग्रेसफुल अंदाज में रिकॉर्ड की गई इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 10 लाख से ज्यादा व्यूज और 12 हजार+ लाइक्स मिल चुके थे। वहीं हर वीडियो की तरह उनकी इस रील पर भी यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। देसी लुक में मुस्कुरा रही मोनालिसा को यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं।
‘द डायरी ऑफ मणिपुर’
फिल्म में एक्टिंग करने के लिए मोनालिसा इन दिनों एक्टिंग की क्लास भी ले रही हैं जिसके चलते उन्होंने अपनी क्लास की एक वीडियो अपलोड की है।
इस रील में वह किसी बॉलीवुड फिल्म के एक सीन को सीखने की कोशिश करती नजर आ रही हैं।
इंस्टाग्राम पर मोनालिसा बहुत एक्टिव हो गई हैं। उन्होंने ‘गणेश जी’ के मंदिर के पास बैठकर हाथ जोड़े हुए तस्वीर भी खिंचवाई हैं। उनकी इस पोस्ट पर अब तक 13 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके। वही कमेंट सेक्शन में डेढ़ सौ लोगों ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी हैं।
माला बेचने गई थीं महाकुंभ
बताते चलें कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में मोनालिसा माला बेचने गई थीं। जहां उनके अंदाज और सादगी के लोग दीवाने हो गए। फिर कई इंफ्लुएंसर्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी वीडियो बनाकर डाली, जिससे वह रातों-रात फेमस हो गईं ं। फिर सुरक्षा कारणों से वह माला बेचकर वापस अपने घर मध्य प्रदेश लौट आई थीं।