ब्लिट्ज ब्यूरो
प्रयागराज। महाकुंभ पर महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व के दौरान भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पूरे आयोजन को महा सलामी दी। बुधवार दोपहर वायुसेना के विमानों की तेज गर्जना सुन श्रद्धालुओं ने आसमान की ओर देख गर्व और उत्साह से तालियां बजानी शुरु कर दी। इस दौरान लोग जय श्री राम, हर हर गंगे, हर हर महादेव के साथ मोदी-योगी के जयकारे लगाने लगे।
इसी के साथ वायुसेना के एयर शो के फोटो और वीडियो बनाकर श्रद्धालु सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे। वायुसेना के एक अधिकारी के अनुसार, महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं का अंतिम स्नान पर्व पर संगम क्षेत्र के ऊपर भव्य एयर शो से अभिवादन किया गया। वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पूरे आयोजन को महा सलामी दी।
जहां गंगा तट पर डेढ़ करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा रहे थे, वहीं सुखोई, एएन 32 और चेतक हेलिकॉप्टर आसमान से श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ा रहे थे। वायुसेना के जांबाज पायलटों ने हवा में अद्भुत कलाबाजियां दिखाईं।
लोगों ने इसे महाकुंभ का यादगार पल बताया। जहां साधु-संतों और श्रद्धालुओं की आस्था की दिव्यता नजर आई, वहीं आकाश में वायुसेना का शौर्य और पराक्रम भी देखने को मिला। यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक अविस्मरणीय और गौरवशाली अनुभव बन गया।
– आसमान में गरजे सुखोई, एएन-32 व चेतक
– दिखाए गजब करतब; जय श्रीराम के लगे नारे