ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली।अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो शेयर किया। उन्होनें लिखा है, हाइपरलूप मूलतः एक ट्यूब की तरह है। ट्यूब के अंदर एक वैक्यूम होगा और ट्यूब के अंदर जो हिस्सा काम करेगा, वह लेविटेशन मोड में काम करेगा, जिसका मतलब है कि वहां चुंबकीय क्षेत्र होंगे जो इसे पटरियों के और ऊपर उठाएंगे। यह पटरियों पर नहीं चलता; यह ऊपर जाता है और चलता है, उन्होंने बताया कि हालांकि यह परियोजना प्रायोगिक चरण में है, लेकिन बहुत अच्छे परिणाम पहले से ही दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में पीएम मोदी के इनोवेशन के विजन को भी दर्शाया गया है।
मुंबई-पुणे के बीच चल सकती है पहली हाइपरलूप ट्रेन
उल्लेखनीय है कि देश की पहली हाइपरलूप ट्रेन मुंबई से पुणे के बीच चल सकती है। माना जा रहा है कि ये ट्रेन दोनों शहरों के 150 किलोमीटर की दूरी को केवल 25 मिनट में पूरा कर सकेगी।
हाइपरलूप की सबसे खास बात है कि यह ट्रेन दो स्टेशनों के बीच कहीं रुकती नहीं है। हाल के दिनों में ही महाराष्ट्र सरकार ने हाइपरलूप ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी।































