ब्लिट्ज ब्यूरो
टेक्सास। पहली बार 6 महिलाओं ने सोमवार को एक साथ स्पेस की सैर की। इनमें मशहूर हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरी, अमेरिकी बिलेनियर जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज शामिल थीं।
अमेरिकी उद्योगपति जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन कंपनी के रॉकेट से उन्होंने यह यात्रा की। रॉकेट ने शाम 7 बजे टेक्सास के वेन होर्न लॉन्च पैड से उड़ान भरी। करीब 11 मिनट के बाद मिशन वापस लौटा।
इस दौरान रॉकेट ने 200 किमी का सफर तय किया। 1963 के बाद अंतरिक्ष यात्रा पर जाने वाला ये पहला ऑल विमेन क्रू है। इससे पहले 1963 में रूसी इंजीनियर वेलेंटिना तेरेश्कोवा ने अकेले अंतरिक्ष की यात्रा की थी।
कैटी पेरी ने धरती पर लौटते ही जमीन को चूमा और एक डेजी फूल को आसमान की ओर उठाया। कैटी पेरी की बेटी का नाम डेजी है। जेफ बेजोस ने अंतरिक्ष से वापस लौटी अपनी मंगेतर का गले लगाकर वेलकम किया। अंतरिक्ष की सैर करने के बाद केरियन फ्लिन ने हाथ फैलाकर खुशी जाहिर की।
11 मिनट के सफर की कीमत
1.15 करोड़ रुपए
ब्लू ओरिजिन रॉकेट से स्पेस में 11 मिनट सैर करने की कीमत लगभग 1.15 करोड़ रुपए है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि आज के मिशन के लिए इन महिला यात्रियों ने किराया दिया है, या यह कंपनी की तरफ से स्पॉन्सर्ड ट्रिप थी।
यह मिशन जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन कंपनी के न्यू शेपर्ड प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसे एनएस-31 नाम दिया गया है।
कैटी पेरी और लॉरेन के अलावा टीवी प्रेजेंटर गेल किंग, मानवाधिकार कार्यकर्ता अमांडा गुयेन, फिल्म निर्माता केरियन फ्लिन और नासा की पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट आइशा बोवे भी अंतरिक्ष की सैर पर गईं।
जेफ बजोस ने 2000 में की थी ब्लू ओरिजिन की स्थापना
ब्लू ओरिजिन एक प्राइवेट स्पेस कंपनी है जिसकी स्थापना 2000 में अरबपति बिजनेसमैन जेफ बेजोस ने की थी। स्पेस टूरिज्म के साथ-साथ यह कंपनी रियूजेबल रॉकेट और मून लैंडिंग सिस्टम समेत लॉन्ग टर्म स्पेस इन्फ्रास्ट्रक्चर भी डेवलप कर रही है।
सांचेज बोलीं- अंतरिक्ष से धरती बिल्कुल शांत दिख रही थी
जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज ने कहा मुझे इस क्रू पर बहुत गर्व है। मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती। मैंने खिड़की से बाहर देखा और हमें चांद दिखाई दिया।
सांचेज ने आगे कहा- पृथ्वी बहुत शांत दिख रही थी। वह शांत थी, लेकिन सच में जीवंत थी।
कैटी पेरी ने मिशन के दौरान गाना गाया
मिशन के दौरान सिंगर कैटी पैरी ने लुई आर्मस्ट्रॉन्ग का व्हाट ए वंडरफुल वर्ल्ड गाना गाया।
– 11 मिनट में 200 किमी का सफर
– सिंगर कैटी पेरी और जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन इनमें शामिल