ब्लिट्ज ब्यूरो
वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीनी प्रोडक्ट्स के आयात पर लगाए गए टैरिफ अब बढ़कर कम से कम 145 फीसदी तक पहुंच गए हैं। यह टैरिफ उस स्तर से कहीं अधिक है, जिसे कई अर्थशास्त्रियों ने अमेरिका-चीन व्यापार को तबाह करने वाला बताया था।
ट्रंप ने ‘टूथ सोशल’ पर एक पोस्ट में लिखा था कि वे चीनी सामानों पर टैरिफ को बढ़ाकर 125 फीसदी कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि इस टैरिफ का उद्देश्य अमेरिका के चीन के साथ व्यापार घाटे का मुकाबला करना और यूएस
इंपोर्ट टैक्स का बदला लेने के लिए बीजिंग को दंडित करना, दोनों है। व्हाइट हाउस के एक मेमो से पता चला है कि यह 125 फीसदी टैरिफ इस साल की शुरुआत में चीन की फेटानिल तस्करी में भूमिका के लिए लगाए गए 20 फीसदी टैरिफ के अतिरिक्त है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था पर अमेरिका के इस भारी-भरकम टैरिफ ने एक बड़े ट्रेड वॉर को जन्म दिया है। इस परिस्थिति ने वैश्विक वित्तीय बाजारों को बेचैन कर दिया है।