ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी ) के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर एम जगदीश कुमार की रिटायरमेंट के बाद उच्च शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. विनीत जोशी को यूजीसी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। स्थायी नियुक्ति होने तक वह इस पद पर बने रहेंगे।
कौन हैं डॉ. विनीत जोशी?
डॉ. विनीत जोशी 1992 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। उन्होंने आईआईटी कानपुर और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (आईआईएफटी) से भी शिक्षा हासिल की है। अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यभार संभाला है, जिनमें मणिपुर के मुख्य सचिव, रेजिडेंट कमिश्नर और सीबीएसई अध्यक्ष जैसी बड़ी जिम्मेदारियां शामिल हैं।
एनटीए में संभाल चुके कार्यभार
डॉ. जोशी को भारत की परीक्षा प्रणाली में सुधार लाने का श्रेय दिया जाता रहा है। दिसंबर 2019 से नवंबर 2020 तक जोशी ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है। इस दौरान उन्होंने नीट, जेईई मेन और यूजीसी-नेट जैसी राष्ट्रीय परीक्षाओं का बहुत अच्छी तरह से संचालन किया।
सीबीएसई में रह चुके चेयरमैन
इससे पहले वह फरवरी 2010 से नवंबर 2014 तक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) के चेयरमैन भी रह चुके हैं। उनके कार्यकाल में सीबीएसई में कई शैक्षणिक सुधार हुए। विशेष रूप से सीसीई प्रणाली की शुरुआत की गई, जो स्कूली शिक्षा को ज्यादा व्यावहारिक और छात्र-केंद्रित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।