ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। आतंकियों और आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर टारगेटेड स्ट्राइक के तुरंत बाद, एनएसए अजीत डोभाल ने कई देशों के अपने समकक्षों से बात की।
डोभाल ने यूएस के एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो, यूके के एनएसए जोनाथन पॉवेल, सऊदी एनएसए मुसैद अल ऐबन, यूएई के एनएसए शेख तहनून, यूएई एनएससी के महासचिव अली अल शम्सी और जापान के एनएसए मसाटाका ओकानो से बातचीत की। डोभाल ने रूस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सर्गेई शोइगू को भी भारत की स्ट्राइक के बारे में अवगत कराया। इसके अतिरिक्त डोभाल ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल बोने के कूटनीतिक सलाहकार के साथ भी संपर्क स्थापित किया। एनएसए डोभाल ने अपने समकक्षों को कार्रवाई और निष्पादन के तरीके के बारे में जानकारी दी। इसे पहले भारत की ओर से पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के ‘कुछ ही देर बाद’ ही अजीत डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की थी।