ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी पिछले दिनों ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजशकियन से फोन पर करीब 45 मिनट बातचीत की थी। बातचीत की जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘ईरान के राष्ट्रपति से बात की। हमने मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की और संघर्ष तेज होने पर गहरी चिंता जाहिर की। तत्काल तनाव कम करने, संवाद व कूटनीति के जरिये क्षेत्रीय शांति, स्थिरता की शीघ्र बहाली पर जोर दिया।’
शांति स्थापित करने में भारत की
भूमिका अहम : पेजशकियन
पेजशकियन ने पीएम मोदी से बातचीत में कहा कि पश्चिम एशिया में शांति स्थापित करने में भारत की आवाज और भूमिका अहम हो सकती है। उन्होंने भारत को अपना दोस्त और साझेदार बताते हुए कहा कि वह क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता कायम करने में जुटा है।
हमले में भारत के वायु क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं
भारत सरकार ने सोशल मीडिया पर उन दावों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था कि ईरान पर हुए अमेरिकी हमले के लिए भारतीय वायु क्षेत्र का इस्तेमाल किया। सरकार की फैक्ट चेक टीम ने स्पष्ट किया कि अमेरिकी विमानों ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उपयोग नहीं किया था।