ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। अगर आप दिल्ली मेट्रो के साथ जुड़कर काम करना चाहते हैं, तो ये एक अच्छा मौका है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) को डॉक्टर्स की जरूरत है। हाल ही में डीएमआरसी ने कंसल्टेंट डॉक्टर के पद के लिए भर्ती निकाली है। इसका नोटिफिकेशन दिल्ली मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर उपलब्ध है।
इस भर्ती के तहत दो पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से एक पद अजरोंडा स्टाफ क्वार्टर, दिल्ली में और दूसरा पद मुंडका स्टाफ क्वार्टर, दिल्ली में स्थित है। यानी दोनों ही जगहों पर एक-एक कंसल्टेंट डॉक्टर की नियुक्ति की जाएगी। उम्मीदवार 11 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। चयन की प्रक्रिया भी काफी सीधी है।
कौन कर सकता है आवेदन?
यह भर्ती कंसल्टेंट डॉक्टर (जनरल फिजिशियन) के पद के लिए निकाली गई है। इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए, जो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त हो। इसके साथ ही आवेदक का दिल्ली मेडिकल काउंसिल (डीएमसी) में पंजीकरण होना अनिवार्य है।
अगर किसी उम्मीदवार के पास जनरल मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है, तो वे भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा जिन आवेदकों को पब्लिक सेक्टर यूनिट में काम करने का पूर्व अनुभव है, उन्हें चयन प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 जून तक 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यदि आप निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और आयुसीमा में आते हैं, तो आप इस पद के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। पहले आवेदनों की जांच की जाएगी और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के इंटरव्यू अगस्त के पहले सप्ताह में आयोजित किए जा सकते हैं। इंटरव्यू की तारीख और स्थान की सूचना डीएमआरसी द्वारा समय पर दी जाएगी।
सैलरी और कार्यकाल
कंसल्टेंट डॉक्टर को प्रति घंटे 2300 रुपये के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। यह नियुक्ति कॉन्ट्रैक्चुअल बेस पर की जाएगी और प्रारंभिक कार्यकाल 3 वर्ष का होगा। यदि कार्य प्रदर्शन संतोषजनक रहा, तो इस अवधि को अगले 3 वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है।
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन रहेगी
भर्ती 2025 के लिए आवेदन सिर्फ ऑफलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन पत्र का फॉर्मेट डीएमआरसी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में ही उपलब्ध है। उम्मीदवारों को उस फॉर्मेट को डाउनलोड करके सभी आवश्यक जानकारियां भरनी होंगी।































