ब्लिट्ज ब्यूरो
मेरठ। वर्तमान समय में अगर बात करें तो देश में प्रतिदिन निकलने वाला कूड़ा एक बड़ी समस्या बना हुआ है। इसके समाधान के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रयास भी किया जा रहे हैं। दूसरी ओर मेरठ के मोहद्दीनपुर गांव में यही कूड़ा लोगों की आय का जरिया बन गया है। साथ ही गांव के विकास में भी इस कूड़े का बेहतर उपयोग हो रहा है।
मोहद्दीनपुर गांव के ग्राम प्रधान पुत्र विजय नामदेव ने मीडिया से खास बातचीत करते हुए बताया कि उनके गांव में पहले यही कूड़ा एक बड़ी समस्या बना हुआ था जिसका समाधान करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास किए गए। इसी कड़ी में उनके गांव के नजदीक ही भूडबराल में कूड़े से बिजली बनाने का प्लांट स्थापित किया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने इस कूड़े का बेहतर उपयोग करने के लिए योजना तैयार की। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कूड़े को 17 भागों में डिवाइड करते हुए उसकी बिक्री की जाती है जिससे गांव का विकास हो रहा है।
10 लोगों को भी मिल चुका है रोजगार
विजय नामदेव बताते हैं कि गांव में 6 महिलाओं एवं चार सफाई मित्रों को भी इसके माध्यम से रोजगार मिल चुका है जो प्रतिदिन इसी तरह से कूड़े को अलग-अलग करने के बाद उसकी बिक्री के लिए भेजते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए गांव में खास तौर पर कूड़ा उठाने की गाड़ियां लगाई गई हैं जिसमें अलग-अलग बॉक्स लगाए गए हैं। सभी से निवेदन यही किया गया है कि इन बॉक्स में कूड़े को अलग-अलग डालें जिसमें ग्रामीण काफी सहयोग करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।





























