ब्लिट्ज ब्यूरो
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में अब देश में तैयार होने वाली सभी तरह की मिट्टियों की पिच पर खिलाड़ी अपने खेल को निखार सकेंगे। यहां काली मिट्टी की चार, लाल मिट्टी की एक और लाल-काली मिक्स मिट्टी की दो पिचें तैयार की जा रही हैं। बीसीसीआई के मुख्य क्यूरेटर डा. आशीष के भौमिक की देखरेख में इन्हें तैयार किया जा रहा है।
स्टेडियम की आउटफील्ड इंग्लैंड के लार्ड्स और आस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम की तर्ज पर बरमूडा घास से तैयार की जा रही है। वहीं, पर्थ स्टेडियम की तरह पर सबसे उन्नत सब सरफेस ड्रेनेज सिस्टम लगाया जा रहा है, जिससे बारिश रुकने पर आधे घंटे के भीतर स्टेडियम मैच के लिए तैयार हो जाएगा। नवंबर तक सीएसजेएमयू का स्टेडियम के तैयार होने की उम्मीद है। निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम में घास लगाने का काम अगले महीने तक पूरा हो जाएगा।































