संजय द्विवेदी
लखनऊ। बच्चों के स्कूल बैग का वजन दिन-प्रितिदन बढ़ता जा रहा है और वे स्कूल बैग के बोझ तले दबे जा रहे हैं। स्थिति यह है कि बच्चों के वजन का आधा बोझ तो स्कूल बैग का हो जाता है पर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि प्रदेश में योगी सरकार ने बोझ को कम करने के लिए बड़ा फैसला किया है।
अब प्री-प्राइमरी स्कूल के बच्चों को स्कूल बैग का भारी बोझ अब नहीं ढोना होगा। यूपी में स्कूल बैग नीति लागू की गई है और इसकी पहल सवर्प्रथम केंद्रीय विद्यालय से की गई है। नई नीति के मुताबिक बैग का वजन बच्चे के शरीर के वजन का अधिकतम 10 फीसदी होगा। नई शिक्षा नीति के तहत कक्षा के अनुसार बैग का वजन तय किया गया है। वहीं प्री-प्राइमरी के बच्चों को बैग लाने की जरूरत नहीं है।
क्लास बैग का वजन
कक्षा 1-2 : 1.6 से 2.2 किलोग्राम
कक्षा 3-5 : 1.7 से 2.5 किलोग्राम
कक्षा 8 : 2.5 से 4 किलोग्राम
कक्षा 9-10 : 2.5 से 4.5 किलोग्राम
कक्षा 11- 12 : 3.5 से 5 किलोग्राम
– केंद्रीय विद्यालय से की गई पहल
– बच्चों के वजन का 10 फीसदी होगा स्कूल बैग का वजन































