ब्लिट्ज ब्यूरो
भोपाल। मध्य प्रदेश में अब पढ़ाई सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, एक रोमांचक सफर बनने जा रही है! मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शिक्षा क्षेत्र को लेकर कुछ ऐसे एलान किए, जो छात्रों के चेहरों पर मुस्कान और आंखों में सपने लेकर आए हैं। अब अगर कोई छात्र कक्षा 6 या 9 में है और उसका स्कूल घर से दो किलोमीटर से ज्यादा दूर है, तो उसे सरकार की तरफ से बिल्कुल मुफ्त साइकिल दी जाएगी। इस अभियान के तहत सरकार की ओर से 5 लाख से ज्यादा साइकिलों की तैयारी कर ली है।
इतना ही नहीं, अगर आप पढ़ाई में तेज हैं, तो सरकार आपके लिए और भी इनाम लेकर आई है। जो छात्र 75% या उससे अधिक अंक लाते हैं, उन्हें मिलेगा लैपटॉप और जो अपने स्कूल में टॉप करते हैं, वे स्कूटर पर फर्राटा भरते नजर आएंगे। इसी कड़ी में पिछले सप्ताह कक्षा 12वीं बोर्ड में 75% या उससे ज्यादा अंक लाने वाले 94,234 छात्रों के बैंक खातों में 25,000 रुपये ट्रांसफर किए गए ताकि वे लैपटॉप खरीद सकें। अगले साल से रकम नहीं, सीधे लैपटॉप ही दिए जाएंगे
सीएम यादव ने कहा, ‘बच्चों की पढ़ाई में कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए, चाहे वह दूरी की हो या पैसों की।’ वहीं, मेडिकल के सपने देखने वाले बच्चों के लिए भी सरकार बड़ी मदद देने वाली है।
अगले 2 सालों में प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 50 तक पहुंचाई जाएगी और अगर किसी होनहार छात्र के पास डॉक्टर बनने के लिए पैसे नहीं हैं, तो सरकार उसकी फीस का खर्चा भी उठाएगी। एमपी सरकार की इस पहल का उद्देश्य पढ़ाई को बोझ नहीं, एक अवसर बनाना है।



























