ब्लिट्ज ब्यूरो
ओंकारेश्वर। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में महामृत्युंजय जाप, पार्थेश्वर पूजन, पंचामृत पूजन, नर्मदा आरती, नर्मदा पूजन तथा जलाभिषेक कराकर यदि आप पुण्य लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पूजा व शीघ्र दर्शन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि वेबसाइट के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंदिर प्रशासन द्वारा ऑनलाइन पूजा व अभिषेक करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। श्रद्धालुओं को वेबसाइट पर जाकर पूजन के लिए तिथि व समय बुक करना होगा। बुक किए गए निर्धारित समय पर भक्तगण वीडियो लिंक के माध्यम से पूजन व अभिषेक में घर बैठे शामिल हो सकते हैं। पूजन के बाद स्पीड पोस्ट के माध्यम से श्रद्धालुओं को घर बैठे प्रसाद पहुंचाने की व्यवस्था भी मंदिर प्रशासन द्वारा की जाती है।
एसडीएम पुनासा शिवम प्रजापति ने बताया कि जो श्रद्धालु ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन करने आना चाहते हैं, उनकी सुविधा के लिये शीघ्र दर्शन की व्यवस्था भी मंदिर प्रशासन द्वारा की गई है। इसके लिए वेबसाइट पर जाकर शीघ्र दर्शन का समय व दिनांक चयनित कर 300 रुपये का ऑनलाइन भुगतान कर दर्शन बुक करने होंगे। इसके बाद संबंधित श्रद्धालु को डिजिटल टोकन प्राप्त हो जाएगा । ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में आने पर यह डिजिटल टोकन दिखाने पर एक “रिस्ट बैंड” उपलब्ध कराया जाता है, जिसके माध्यम से संबंधित श्रद्धालु को शीघ्र दर्शन की सुविधा मंदिर प्रशासन द्वारा उपलब्ध करा दी जाती है और बिना किसी इंतजार के कम समय में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन आसानी से हो जाते हैं।



























