ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। इंडियन बैंक ने अप्रेंटिस अधिनियम, 1961 के तहत वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए 1,500 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यह प्रशिक्षुता कार्यक्रम 12 महीने की अवधि का होगा। आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू हो गई है। उम्मीदवार 7 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.indianbank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चयनित उम्मीदवारों को पोस्टिंग स्थान के अनुसार मासिक वजीफा प्रदान किया जाएगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1500 पदों को भरा जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता व डिग्री की समय-सीमा
इंडियन बैंक अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा यदि किसी उम्मीदवार के पास केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता है, तो वह भी पात्र माना जाएगा। यह शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में हो सकती है, यानी खास विषय की बाध्यता नहीं रखी गई है। एक जरूरी शर्त यह है कि उम्मीदवार ने अपनी स्नातक की डिग्री 1 अप्रैल, 2021 को या उसके बाद पूरी की हो और उसके पास उत्तीर्ण प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। यदि किसी उम्मीदवार ने उससे पहले स्नातक किया है, तो वह इस भर्ती के लिए योग्य नहीं माना जाएगा।
परीक्षा पैटर्न: कितने प्रश्न और कितने अंक?
इस ऑनलाइन परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे, जिनके लिए अधिकतम 100 अंक निर्धारित हैं। परीक्षा में तर्क योग्यता से 15 प्रश्न (15 अंक), कंप्यूटर ज्ञान से 10 प्रश्न (10 अंक), अंग्रेजी भाषा से 25 प्रश्न (25 अंक), मात्रात्मक रूझान से 25 प्रश्न (25 अंक), और सामान्य जागरूकता (विशेष रूप से बैंकिंग उद्योग से संबंधित) से 25 प्रश्न (25 अंक) पूछे जाएंगे।
क्या निगेटिव मार्किंग होगी?
परीक्षा में नकारात्मक अंकन की व्यवस्था भी है, जिसके तहत प्रत्येक गलत उत्तर पर उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों का 1/4 भाग काटा जाएगा। परीक्षा की भाषा अंग्रेजी भाषा अनुभाग को छोड़कर प्रमुख क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होगी।
कितने महीने की ट्रेनिंग
और कितना मिलेगा वजीफा?
चयनित उम्मीदवारों को 12 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान बैंक की शाखा के स्थान के अनुसार वजीफा मिलेगा। शहरी और महानगरों में नियुक्त अभ्यर्थियों को हर महीने 15,000 रुपये जबकि ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में तैनात होने वाले उम्मीदवारों को 12,000 रुपये मासिक वजीफा दिया जाएगा।
इतना लगेगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराना होगा। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 800 रुपये फीस देनी होगी, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी (दिव्यांग) वर्ग के लिए फीस केवल 175 रुपये रखी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन पूरा करें और भुगतान में कोई गलती न करें।































