ब्लिट्ज ब्यूरो
गोरखपुर। जलवायु परिवर्तन के बढ़ते खतरों को देखते हुए 2024-25 वित्त वर्ष में शुरू हुई उपवन योजना के दूसरे चरण में गोरखपुर नगर निगम ने तीन और स्थानों पर उपवन बनाने के लिए 04.24 करोड़ रुपये का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए शासन में भेजा है। वित्त वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 02 उपवन को विकसित करने का काम फिलहाल शुरू हो चुका है। वित्त वर्ष 2025-26 में उपवन योजना के तहत गोरखपुर नगर निगम ने वार्ड संख्या 10 माधव नगर के मोहरीपुर में रंगी चौहान के कमान के निकट पार्क का चयन किया है। इस पार्क के लिए 02 करोड़ रुपये, वार्ड संख्या 17 शिवपुर में जंगल हकीम नम्बर 01 में 01.09 करोड़ रुपये और वार्ड संख्या 21 मोहनपुर के जंगल हकीम नम्बर 02 में 01.15 करोड़ रुपये से पार्क का विकास किया जाएगा।
उपवन योजना में मियावाकी तकनीक से फॉरेस्ट और आकर्षक पार्क विकसित किए जा रहे हैं। नगर निगम के मुख्य अभियंता अमित शर्मा के मुताबिक इस योजना का उद्देश्य न केवल हरित क्षेत्र और जैव-विविधता को बढ़ाना है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ शहरी पर्यटन को भी प्रोत्साहित करना है। शुरूआती चरण में 70 करोड़ रुपये की लागत से क्रियान्वित हो रही यह योजना, शहरी जीवन में प्रकृति के करीब रहने का अवसर देती है। यहां बन रहे उपवन वार्ड संख्या 30 गुलरिहा में बजरानपुरम निकट मदरसा के पास 2.60 करोड़ रुपये से उपवन बनाया जा रहा है। इसके लिए 02.08 करोड़ रुपये की धनराशि पहले ही अवमुक्त हो चुकी है। इसके अलावा नगर निगम के वार्ड संख्या 54 उर्वरक नगर के फरहील बाजार में उपवन विकसित किया जा रहा है। इसके लिए स्वीकृत लागत 02.35 लाख रुपये के सापेक्ष 01.88 करोड़ रुपये अवमुक्त किए जा चुके हैं। यहां पौधरोपण का काम भी शुरू हो चुका है।
वायु प्रदूषण की दृष्टि से नान अटेनमेंट सिटी में शामिल गोरखपुर महानगर में गोरखपुर वन प्रभाग ने 03 नगर वन (सिटी फॉरेस्ट) 50-50 हेक्टेयर में विकसित किए हैं। एक नगर वन शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान के निकट, दूसरा नगर वन विनोद वन के सामने गोरखपुर कसया रोड पर और तीसरा नगर वन गोरखपुर देवरिया मार्ग पर सूबा बीट में बना है। प्रत्येक नगर वन में 02-02 करोड़ रुपये की परियोजना है।































