ब्लिट्ज ब्यूरो
रामगढ़। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने कंपोजिट विद्यालय दीघार में आयोजित कार्यक्रम में ‘स्वास्थ्य जीवन एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही विकास की अन्य योजनाओं का लोकार्पण किया। बैरिया (द्वाबा) तहसील के लोग ‘स्वास्थ्य जीवन एक्सप्रेस’ जैसी स्वास्थ्य सेवा की सौगात मिलने से हर्षित हैं। करीब 55 लाख की मोबाइल हॉस्पिटल सेवा के शुभारंभ के साथ ही यह सौगात जिले के ही दुधैला निवासी उत्तर रेलवे के परिवहन प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह की पहल पर भारतीय कन्टेनर निगम लिमिटेड ने सीएसआर फंड से उपलब्ध करवाई है। कम्पनी ने बैरिया (द्वाबा) में उक्त फंड से उत्तम स्कूल परियोजना का शुभारंभ करने के साथ ही यहां के 10 चयनित विद्यालयों को स्मार्ट क्लास बोर्ड का वितरण किया गया।
कम्पनी क्षेत्र के भरखोखा से लेकर चांदपुर व टोला शिवनराय तक करीब पांच दर्जन स्ट्रीट लाइट भी लगाएगी। जिले के एक अधिकारी के माध्यम शिक्षा से लगायत स्वास्थ्य लाभ को मिली सौगात से द्वाबावासी गदगद हैं। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्य अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अहमद अंसारी, प्रदेश मंत्री मीना चौबे, एमएलसी मिर्जापुर श्याम नरायन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, बलिया नपा अध्यक्ष मिठाईलाल आदि ने आयोजक के कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दी। इस मौके पर मनोज कुशवाहा, अभिषेक नरायन सिंह पुतुल तिवारी, शिवसागर यादव, मनोज यादव, राजमंगल ठाकुर, सोनू गुप्ता, अयोध्या प्रसाद हिन्द, मनोज चतुर्वेदी, शैलेश मिश्र, सचिन सिंह, उधारी ठाकुर, मनोज ठाकुर, राजनरायन तिवारी, अमिताभ उपाध्याय आदि भी उपस्थित थे।
सेहत का ख्याल रखेगा ‘मोबाइल हॉस्पिटल’
रामगढ़। करीब 55 लाख लागत से तैयार मोबाइल हॉस्पिटल (स्वास्थ्य जीवन एक्सप्रेस) आम लोगों की सेहत का हर पल ख्याल रखेगा। इसमें एक एमबीबीएस डॉक्टर के साथ ही उनकी पूरी टीम उपलब्ध रहेगी जिसमें प्राथमिक जांच से इलाज तक निःशुल्क दवा का वितरण होगा।































