ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा ने एआई की दुनिया में खुद को स्थापित करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। हाल ही में जुकरबर्ग की कंपनी ने एक 24 साल के लड़के को अरबों रुपयों का ऑफर दिया लेकिन उसने स्वीकार नहीं किया, तो खुद जुकरबर्ग उससे मिलने पहुंच गए।
मेटा को एआई की रेस में सबसे आगे लाने के लिए मार्क जुकरबर्ग ताबड़तोड़ भर्तियां कर रहे है। वे एआई के सेक्टर में काम कर रहे बड़े-बड़े दिग्गजों पर दांव लगा रहे हैं। मार्क ने हाल ही में अमेरिका के स्टार्टअप, थिंकिंग मशीन्स लैब के कर्मचारियों को आकर्षक ऑफर दिए थे, लेकिन इसकी फाउंडर मीरा मुराती ने बताया कि उनके यहां के किसी भी कर्मचारी ने जुकरबर्ग का ऑफर स्वीकार नहीं किया। बहरहाल, इस बार मेटा ने एक लड़के को 125 मिलियन डॉलर यानी 1000 करोड़ रुपये का ऑफर दिया, लेकिन उसने इसे ठुकरा दिया। फिर जुकरबर्ग खुद इस लड़के से मिलने पहुंचे। आखिरकार डील लॉक की और लड़के को हायर कर लिया। चलिए, जानते हैं कि ये लड़का कौन है, जिसके जुकरबर्ग ‘जबरा फैन’ हो गए।
250 मिलियन डॉलर के ऑफर में मना लड़का
न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा ने 24 साल के एआई रिसर्चर मैट डीटके को 125 मिलियन डॉलर का ऑफर दिया, जिसे उसने रिजेक्ट कर दिया। इसके बाद मार्क जुकरबर्ग ने खुद इस लड़के से मुलाकात की और चार साल के लिए 250 मिलियन डॉलर यानी लगभग 2200 करोड़ रुपये का ऑफर दिया। इस ऑफर को सुनकर डीटके दंग रह गए और उन्होंने अपने फ्रेंड्स से सलाह-मशविरा किया। आखिरकार डीटके ने जुकरबर्ग का ऑफर स्वीकार कर ही लिया।
मैट डीटके एआई की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम है, पेशे से एआई रिसर्चर है। डीटके ने प्रतिष्ठित वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस में पीएचडी में दाखिला लिया था, लेकिन बाद में इसे बीच में ही छोड़ दिया। इसके बाद डीटके ने सीएटल के एलन इंस्टीट्यूट फॉर एआई में काम किया। यहां काम करते हुए डीटके ने मोल्मो नाम का एक एआई चैटबॉट बनाने में अहम भूमिका निभाई। यह चैटबॉट इमेज, वॉयस और टेक्स्ट को डीकोड करने में सक्षम है। यह मेटा के विजन से भी एलाइन करता है। इसके इतर, डीटके ने 3डी डाटा सेट और एम्बोडीड एआई पर काम किया। इसके लिए डीटके को न्यूर आईपीएस 2022 में आउटस्टैंडिंग पेपर अवार्ड मिला। बता दें कि यह अवॉर्ड 10,000 से ज्यादा रिसर्च पेपर्स में से कुछ चुनिंदा लोगों को दिया जाता है।
डीटके का अपना स्टार्टअप भी है
डीटके का खुद का स्टार्टअप भी है, जिसकी शुरुआत उन्होंने नवंबर 2023 में कुछ दोस्तों के साथ मिलकर की थी। इस स्टार्टअप का नाम वर्सेप्ट है। डीटके का स्टार्टअप ऐसे एआई एजेंट्स पर काम करता है, जो इंटरनेट बेस्ड सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर खुद-ब-खुद काम कर सकते हैं। डीटके के स्टार्टअप में मात्र 10 कर्मचारी हैं। हालांकि, इसमें इन्वेस्टमेंट करने वालो में गूगल के पूर्व सीईओ एरिक श्मिट भी शामिल हैं।