ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने फिल्म ‘जवान’ में दमदार अभिनय के लिए अपने 35 साल के करियर का पहला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता। खान यह पुरस्कार अभिनेता विक्रांत मेसी के साथ संयुक्त रूप से साझा करेंगे।
मेसी को ’12वीं फेल’ में उनके शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार के लिए चुना गया है। रानी मुखर्जी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में निभाए गए किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया। विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित ’12वीं फेल’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म चुना गया, जबकि ‘द केरला स्टोरी’ के लिए सुदीप्तो सेन ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड अपने नाम किया। करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को संपूर्ण मनोरंजन के लिए सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। वहीं, मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी ‘सैम बहादुर’ को राष्ट्रीय, सामाजिक और पर्यावरणीय मूल्यों को बढावा देने वाली सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार दिया गया। ‘सैम बहादुर’ को वेशभूषा और मेकअप के लिए भी सम्मानित किया गया। दिल्ली में वर्ष 2023 के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा जूरी प्रमुख और फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर ने की। इस बार 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के लिए फीचर फिल्मों के 332 नॉमिनेशन और 115 नॉन फीचर फिल्मों को नॉमिनेशन मिले। इनमें 01 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 के बीच रिलीज हुई फिल्मों को शामिल किया गया। कई हफ्तों के मूल्यांकन के बाद जूरी ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन को अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर विजेताओं के नाम का एलान किया गया।
‘सैम बहादुर’ को 3, ‘द केरल स्टोरी’ को 2 अवॉर्ड, ‘कटहल’ बेस्ट हिंदी फिल्म
‘द केरल स्टोरी’ को जहां बेस्ट सिनेमेटोग्राफी और बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड मिला, वहीं ओटीटी पर रिलीज सान्या मल्होत्रा की ‘कटहल’ को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया। रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को बेस्ट साउंड डिजाइनिंग का अवॉर्ड और स्पेशल मेंशन मिला।
पुरस्कार विजेताओं के नाम
बेस्ट फीचर फिल्म- 12वीं फेल
बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म- नाल 2 (मराठी)
बेस्ट फीचर फिल्म प्रमोटिंग नेशनल, सोशल वैल्यूज- सैम बहादुर
बेस्ट पॉपुलर फिल्म- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
बेस्ट डेब्यू फिल्म ऑफ ए डायरेक्टर- आशीष बेंडे, आत्मपॅम्फ्लेट (मराठी)
बेस्ट फिल्म (एनिमेशन, वीएफएक्स, कॉमिक)- हनु-मान (तेलुगू)
बेस्ट डायरेक्शन- सुदीप्तो सेन, ‘द केरल स्टोरी’
बेस्ट एक्टर- शाहरुख खान (जवान), विक्रांत मैसी (12वीं फेल)
बेस्ट एक्ट्रेस- रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे)
बेस्ट एक्टर इन ए सपोर्टिंग रोल- विजय राघवन (पुक्क लम), सोमू भास्कर (पार्किंग)
बेस्ट एक्ट्रेस इन ए सपार्टिंग रोल- उर्वशी (उल्लुझुकु), जानकी बोडीवाला (वश)
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट- सुकृति वेनी (गांधी कथा चेतु), कबीर खंडारे (जिप्सी), त्रिशा तोसार, श्रीनिवास पोकले और भार्गव जगपात (नाल 2)
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- पीवीएनएस रोहित, तेलुगू (बेबी)
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- चलेया (जवान), शिल्पा राव
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- प्रशांतनु मोहपात्रा (‘द केरल स्टोरी’)
बेस्ट डायलॉग राइटर- दीपक किंगरानी (सिर्फ एक बंदा काफी है)
बेस्ट स्क्रीनप्ले- रामकुमार बालकृष्णन, बेबी (तेलुगू), साई राजेश नीलम, पार्किंग (तमिल)
बेस्ट साउंड डिजाइन (हिंदी)- एनिमल (सचिन सुधाकरन, हरिहरन मुरलीधरन)
बेस्ट एडिटिंग- मिधुन मुरली, पुक्कलम (मलयालम)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन – मोहनदास, एवरीवन इज ए हीरो (मलयालम)
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन – सैम बहादुर (सचिन लाावलेकर, दिव्या गंभीर, निधि गंभीर)
बेस्ट मेकअप- सैम बहादुर (श्रीकांत देसाई)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन बैकग्राउंड स्कोर- हर्षवर्धन रामेश्वर (एनिमल)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- जीवी प्रकाश कुमार, वाथी (तमिल)
बेस्ट लिरिक्स- कासला श्याम, बलगम (तेलुगू)
बेस्ट कोरियोग्राफी- ढिढोरा बाजे, वैभवी मर्चेंट (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन- हनु-मान (तेलुगू)।