ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) के सीईओ दीपिंदर गोयल अब जेट इंजन बनाना चाहते हैं। दीपिंदर गोयल समर्थित स्टार्टअप- एलएटी एविएशन, क्षेत्रीय विमानों के लिए पूरी तरह से भारत में निर्मित गैस टर्बाइन डिजाइन करने की तैयारी में है। इसके लिए इंजीनियरों की भर्ती की जा रही है। कंपनी को ऐसे इंजीनियर भर्ती करने की चाहत है जो टर्बाइन और रोटर बनाने का अनुभव रखते हैं।
बता दें कि एएटी एविएशन, दीपिंदर और सुरोभी दास का नया एयरोस्पेस स्टार्टअप है।
सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में दीपिंदर गोयल ने कहा, भारत ने पहले भी गैस टर्बाइन इंजन बनाने की कोशिश की है। हम इसके करीब पहुंच गए हैं। एलएटी में हम अंतिम लक्ष्य को पार करना चाहते हैं। हमारी टीम का मिशन स्किल, हल्के और उड़ान के लिए तैयार गैस टर्बाइन इंजन को शुरू से ही डिजाइन और निर्मित करना है।
गोयल ने बताया कि इस टीम का नेतृत्व इंजीनियर करेंगे। इसके लिए व्यावसायिक लोगों से मंजूरी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। स्लाइड या मीटिंग के पीछे भागने की जरूरत नहीं होगी। बस समस्याओं का समाधान करना होगा, बेंच टेस्ट चलाना होगा, आपूर्तिकर्ताओं के साथ काम करना होगा, हार्डवेयर को बिल्कुल नए सिरे से बनाना होगा। गोयल का अनुमान है कि यह इनोवेशन आसान नहीं होगा लेकिन अगर इंजीनियर इसे कर पाते हैं तो सब कुछ बदलने की क्षमता है। दीपिंदर गोयल ने उसी पोस्ट में स्पष्ट किया कि यह वेंचर इटर्नल से अलग है। आपको बता दें कि जोमैटो का नाम बदलकर इटर्नल कर दिया गया है।