ब्लिट्ज ब्यूरो
अमेठी। यूपी के अमेठी में 16 परिवारों को बड़ी राहत मिली है। दो महीने पहले हुई आग की घटना के बाद इन पीड़ित परिवारों को अब पक्का मकान मिलेगा। इसके लिए उनके खाते में पैसे भी भेज दिए गए हैं। दो माह पूर्व लगी भीषण आग से प्रभावित परिवारों को अब विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत पुनर्वासित किया जा रहा है। विकसित परिसर आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। बैसड़ा गांव की दलित बस्ती में दो माह पूर्व लगी आग ने सब कुछ उजाड़ दिया था। पीड़ित परिवारों को पुनर्वास अभियान के तहत यूपी सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम पुन:स्थापित कर रही है, जिसमें 16 परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्के मकान, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय, सौर ऊर्जा योजना के माध्यम से सोलर लाइट और ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत संपर्क मार्ग उपलब्ध कराया जा रहा है।
पीड़ित परिवारों के पुनर्वास के लिए सरकारी भूमि पर आवास निर्माण के लिए चिन्हांकन कर लिया गया। आवास निर्माण के लिए शासन से पीड़ितों के खाते में धनराशि भी स्थानांतरित कर दी गई है। जिलाधिकारी संजय चौहान ने स्वयं मौके पर पहुंचकर पुनर्वास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिला अधिकारी ने कहा अग्निकांड पीड़ितों के पुनर्वास के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से एक सुनियोजित कॉलोनी बनाई जा रही है। यह आवास विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सभी सुविधाओं से लैस होगा।
उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करते हुए अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से काम पूरा करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि बैसड़ा गांव की दलित बस्ती में दो माह पूर्व अचानक आग लगने से 16 घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए थे। तब से पीड़ित परिवार पन्नी व छप्पर डालकर अस्थायी रूप से जीवन यापन कर रहे थे। अब सरकार की इस पहल से उन्हें स्थायी राहत मिलने की उम्मीद जगी है।