ब्लिट्ज ब्यूरो
बरेली। बरेली कॉलेज और सेवायोजन कार्यालय की ओर से आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले में बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरी मिली, जिससे उनके चेहरे खिल उठे। खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री ने स्वयं चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इसमें करीब 100 कंपनियों के प्रतिनिधि आए थे। मेले में 1932 अभ्यर्थियों को रोजगार मिला।
हरहरपुर बेहरुआ, बहेड़ी के रहने वाले शेखर प्रताप सिंह ने एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद पहली बार रोजगार मेले में हिस्सा लिया और उन्हें तुरंत नौकरी मिल गई। उन्हें एक कंपनी में 22,500 रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा। शेखर ने बताया कि उन्हें नौकरी मिलने से ज्यादा खुशी मुख्यमंत्री से मिलने की है। उन्हें बरेली शहर में ही नौकरी मिलने से उनकी खुशी दोगुनी हो गई है। शेखर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता सुरेंद्र पाल सिंह और माता नीतू सिंह को दिया।
प्रवेश बोले- यह खुशी का पल
वहीं, 2018 में आईटीआई और 2021 में बीकॉम की पढ़ाई पूरी कर चुके प्रवीण कुमार को भी रोजगार मेले में नौकरी मिल गई। प्रवीण शहर से बाहर नहीं जाना चाहते थे और उनकी यह इच्छा पूरी हुई। उन्हें शहर में ही 20,000 रुपये प्रतिमाह का रोजगार मिला है। प्रवीण ने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री से नियुक्ति पत्र पाना उनके जीवन का सबसे खुशी का पल है। उन्होंने 2023-24 में परसाखेड़ा की एक निजी कंपनी में अप्रेंटिसशिप की थी, जिससे उन्हें काम का अनुभव मिला।
शेखर प्रताप सिंह का चयन बीएल एग्रो प्राइवेट लिमिटेड में हुआ। इसी तरह प्रवीण कुमार का भी इसी कंपनी में चयन हुआ है। जिला सेवायोजन अधिकारी गौतम घोष ने बताया कि रोजगार मेले में 5,452 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
इस अवसर पर आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पदक, प्रमाण पत्र, किट देकर सम्मानित किया गया। इन खिलाड़ियों ने अपने-अपने खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर यह उपलब्धि अपने नाम की। इसके तहत राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत देवचरा के पास स्थित झिंझरी गांव के रहने वाले, जीआईसी के अनमोल कुमार व महर्षि कश्यप ग्लोरियस हाई स्कूल के कुश्ती खिलाड़ी विनय तोमर को भी मुख्यमंत्री से सम्मान मिला। खेलों में बेहतर प्रदर्शन के लिए केशवपुर गांव की रहने वाली कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, विकास क्षेत्र-बिथरी चैनपुर में कक्षा आठ की छात्रा अंजुन और विकास क्षेत्र भुता के उच्च प्राथमिक विद्यालय, शिवनगर के कक्षा सात के छात्र दिनेश को भी सम्मान से नवाजा गया।
यह दोनों ही खिलाड़ी जनवरी 2025 में लखनऊ में हुए ओपन नेशनल में स्वर्ण पदक हासिल कर चुके हैं। खिलाड़ियों ने बताया कि यह सम्मान उनके लिए एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत बना है।