ब्लिट्ज ब्यूरो
अहमदाबाद। महिला एवं बाल विकास विभाग, गुजरात की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती प्रकिया के जरिए करीब 9895 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त से शुरू हो चुकी है। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अगस्त तय की गई है। ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट e-hrms.gujarat.gov.in पर जाना होगा।
शैक्षणिक योग्यता: nआंगनबाड़ी कार्यकर्ता 12वीं पास या समकक्ष योग्यता।
मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 12वीं पास या समकक्ष योग्यता।
आंगनबाड़ी सहायिका 10वीं पास या समक्ष योग्यता।
आयु सीमा
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 18 से 33 वर्ष तक।
मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 18 से 33 वर्ष तक।
आंगनबाड़ी सहायिका – 43 वर्ष तक।
सैलरी
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता – 10,000 रुपये
मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 10,000 रुपये
आंगनबाड़ी सहायिका – 5,500 रुपये
चयन प्रक्रिया – मेरिट लिस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जाम ।
भर्ती के लिए कैंडिडेट कैसे अप्लाई करें
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट e-hrms.gujarat.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
5. अब एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए।
6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में भर्ती के लिए योग्यता और शैक्षणिक योग्यता को जरूर चेक करें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।































