ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। युद्ध के बदलते तौर-तरीकों को ध्यान में रखते हुए भारत ने भविष्य में होने वाले युद्धों के हिसाब से पिनाका को ऐसा बनाने का फैसला लिया है जो नेवी के काम भी आएगा।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम अब पहले की तुलना में कई गुना घातक हो गया है। पहाड़ों में दुश्मन को नेस्तनाबूद करने के बाद अब इस उन्नत रॉकेट सिस्टम का प्रयोग समंदर में दुश्मन के युद्धपोतों को दफन करने में भी किया जा सकता है।
नेवी के लिए उपयोगी हथियार
डीआरडीओ पिनाका के एडवांस वर्जन गाइडेड पिनाका पर काम कर रहा है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) जल्द ही 120 किलोमीटर और 300 किलोमीटर की विस्तारित रेंज के साथ पिनाका रॉकेट सिस्टम के नए वेरिएंट का निर्माण शुरू करेगा। ये गाइडेड रॉकेट होंगे जो नेवी के लिए भी एक बेहद उपयोगी हथियार बन सकते हैं।
भविष्य में होने वाले युद्धों के हिसाब से तैयारी
पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर का नाम भगवान शिव के धनुष ‘पिनाक’ से प्रेरित है। इसे रेगिस्तान, मैदान और पहाड़ कहीं भी तैनात किया जा सकता है लेकिन अब बदलते तौर-तरीकों को ध्यान में रखते हुए भविष्य में होने वाले युद्धों के हिसाब से इसे ऐसा बनाने का फैसला लिया है जो नेवी के काम भी आएगा।
44 सेकेंड में 12 रॉकेट
अगले तीन से पांच साल के भीतर भारत पिनाका रॉकेट सिस्टम के ऐसे वर्जन बना लेगा जिसकी रेंज 300 किलोमीटर होगी। इस राकेट लान्चर से 44 सेकेंड में 12 रॉकेट दागे जा सकते हैं। पिनाका के नए वर्जन से भारत की तोपखाने की ताकत में कई गुना बढ़ोतरी होगी। भारतीय सेना ने पहले ही पिनाका और पिनाका रॉकेट सिस्टम के उन्नत-रेंज संस्करण को शामिल कर लिया है। अब इसकी ताकत और बढ़ाने की तैयारी है। डीआरडीओ ने गाइडेड पिनाका सिस्टम के लिए भी परीक्षण पूरा कर लिया है.
पिनाका-3 और पिनाका-4 पर तेजी से काम
पिनाका-3 और पिनाका-4 पर तेजी से काम चल रहा है जिसकी रेंज मारक क्षमता 120 किमी और 300 किमी है। पिनाका-3 और पिनाका-4 के भारतीय सेना में शामिल होते ही पाकिस्तान के सारे बड़े शहर इसकी सीधी रेंज में होंगे। साथ ही समंदर में दुश्मन के युद्धपोत भी इससे बच नहीं पाएंगे।
दुश्मन पर मिसाइलों की बारिश
पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर (एमडीआरएल) सभी मौसम और हर तरह के क्षेत्र में पूरी क्षमता से प्रहार करने वाली रॉकेट आर्टिलरी हथियार प्रणाली है। कम समय में ही इस सिस्टम से दुश्मन पर मिसाइलों की बारिश की जा सकती है। पिनाका एक साथ कई रॉकेट दाग सकता है। हर 4 सेकेंड में एक रॉकेट दागने की क्षमता इसे दुनिया के सबसे घातक हथियारों में से एक बनाती हैं। यह युद्धक्षेत्र में भारतीय सेना को लंबी दूरी के हमलों में निर्णायक बढ़त देता है।