ब्लिट्ज ब्यूरो
कानपुर। किदवई नगर इलाके में चेन लूट के बाद जो कुछ हुआ, उसकी कल्पना लुटेरे ने सपने में भी नहीं की होगी। लूट के बाद स्कूटी सवार लुटेरा भागा तो पीड़ित बैंक कैशियर की पत्नी ने उसे पैदल ही दौड़ा लिया। लुटेरा भागने के चक्क र में हड़बड़ाकर आगे चल रही टेंपो में टकराकर गिर गया। जब तक लुटेरा संभलता महिला ने पीछे से उसकी टीशर्ट पकड़कर जमीन पर पटक दिया और धुनाई कर दी।
इसके बाद वहां मौजूद लोगों की मदद से लुटेरे को पकड़कर पुलिस को सौंपा। महिला की बहादुरी देखकर हर कोई दंग था तो खुद लुटेरे का विश्वास नहीं हो रहा था कि वह कुछ इस तरह से पकड़ा जाएगा।
बाबूपुरवा थानाक्षेत्र के एम ब्लाक किदवई नगर निवासी मनोज अग्निहोत्री पंजाब नेशनल बैंक की जाजमऊ शाखा में हेड कैशियर के पद पर तैनात हैं। उनकी पत्नी रश्मि अग्निहोत्री सोमवार को किटी पार्टी में शामिल होने के लिए साकेत नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में गई थीं। रश्मि ने बताया कि किटी पार्टी के बाद वह इलाके में ही रहने वाली अपनी सहेली मीरा अग्रवाल के साथ ई-रिक्शा से किदवई नगर पहुंची।
इसके बाद सहेली के कहने पर आइसक्रीम खाने के लिए हनुमान मंदिर के पास पहुंची थी, तभी सामने आया स्कूटी सवार ने अचानक से झपट्टा मारकर उनके गले से चेन छीन ली। इसके बाद भागने की कोशिश की तो वह शोर मचाते हुए उसके पीछे दौड़ पड़ी तो भागने के चक्क र में आगे चल रही टेंपाे से टकराकर सड़क पर गिर गया। इसके बाद उसने स्कूटी छोड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह उसके करीब पहुंच चुकी थीं।
उन्होंने पीछे से उसकी टीशर्ट पकड़कर उसे खींचकर जमीन पर गिरा दिया। इसी बीच वहां मौजूद लोग आ गए। तलाशी में लुटेरे के पास से उनकी चेन बरामद हो गई जबकि चेन में पड़ा हीरा लगा पैंडल छीनाझपट्टी में गिरकर गुम हो गया। बाबूपुरवा थाना प्रभारी अरूण कुमार द्विवेदी ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे की पहचान उस्मानपुर कालोनी निवासी विशाल वर्मा के रूप में हुई है। महिला की तहरीर पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया है।