ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) में नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nitkkr.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एज लिमिट
– न्यूनतम : 18 सालnअधिकतम : 33 साल
– एससी, एसटी : 5 साल की छूट
– ओबीसी : 3 साल की छूट
– पीडब्ल्यूडी : 10 साल की छूट
सिलेक्शन प्रोसेस
– रिटन टेस्ट
– स्किल टेस्ट या इंटरव्यू
फीस
– जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 1000 रुपए
– एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी : 500 रुपए
सैलरी
– जूनियर इंजीनियर (सिविल) : 35400-112400 रुपए प्रतिमाह
– जूनियर इंजीनियर (इलेक्टि्रकल) : 35400-112400 रुपए
– स्टूडेंट एक्टिविटी एंड स्पोर्ट्स असिस्टेंट : 35400-112400 रुपए
– टेक्निकल असिस्टेंट : 35400-112400 रुपए
– पर्सनल असिस्टेंट : 35400-112400 रुपए
– सीनियर स्टेनोग्राफर : 29200-92300 रुपए
– स्टेनोग्राफर : .25500-81100 रुपए
– सीनियर असिस्टेंट : 25500-81100 रुपए
– जूनियर असिस्टेंट : 21700-69100 रुपए
– सीनियर टेक्नीशियन : 25500-81100 रुपए
– टेक्नीशियन : .21700-69100 रुपए
ऐसे करें आवेदन
– ऑफिशियल वेबसाइट nitkkr.ac.in पर जाएं।
– होमपेज पर एनआईटी कुरुक्षेत्र भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
– जरूरी डिटेल्स दर्ज करके फॉर्म जमा करें।
– फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रखें।
– इसके बाद भरे हुए फॉर्म को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ इस पते पर भेजें: रजिस्ट्रार, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कुरूक्षेत्र-136119 (हरियाणा)।