ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। ब्रिटेन में भारतीय मूल के उद्यमी लॉर्ड स्वराज पॉल ने मैसाच्यूसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के क्रेस्ग ऑडिटोरियम को 50 लाख अमेरिकी डॉलर दान किये। पॉल ने इसी संस्थान से पढ़ाई की थी। एमआईटी को पॉल परिवार के चेरिटेबल ट्रस्ट अंबिका पॉल फाउंडेशन के जरिये यह दान दिया गया। लॉर्ड पॉल ने कहा था कि तकनीकी उत्कृष्टता के वैश्विक केंद्र के रूप में मैं हमेशा एमआईटी का सम्मान करता हूं। 1970 और 80 के दशक में जब मेरे बेटे ( आकाश पॉल और स्वर्गीय अंगद पॉल) ने भी मेरे बाद यहां से पढ़ाई की, तो मुझे बहुत खुशी हुई।