ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। अगर आप दिल्ली एनसीआर के नोएडा शहर में रहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। यहां पर जल्द ही 4000 करोड़ से ऐसा एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा जो लोगों को बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करेगा।
लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में अब बेहद कम समय लगेगा और उन्हें जाम से भी छुटकारा मिलेगा। दिल्ली-एनसीआर को जाममुक्त करने के लिए सरकार अब कई कदम उठाने जा रही है, जिनका दिल्ली एनसीआर की जनता को सबसे अधिक फायदा मिलेगा।
इन वाहन चालकों को मिलेगा अधिक फायदा
नोएडा में नया सिक्स लेन एलिवेटेड रोड बनने से लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक आवागमन में सुविधा मिलेगी। इससे दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश व दिल्ली के साथ लगते इलाकों के अनेक हैवी वाहन चालकों को फायदा मिलेगा। बाहरी प्रदेशों से आने वाले वाहन चालक भी इस एलिवेटेड रोड के जरिये दिल्ली को आसानी से पार कर सकेंगे व जाम से भी मुक्ति मिलेगी।
नोएडा के सेक्टर-94 के गोलचक्क र के पास से लेकर सेक्टर-150 तक यह नया एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा जो यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। बता दें कि नोएडा में यमुना पुश्ते पर 6 लेन एलिवेटेड रोड बनाए जाने का प्लान तैयार किया जा रहा है।
नोएडा के ओखला बैराज से लेकर यमुना एक्सप्रेसवे तक बनने वाला यह एलिवेटेड रोड नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा। इससे यातायात का दबाव तो कम होगा ही, साथ ही जेवर हवाई अड्डे तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा।
जानिये पूरे प्रोजेक्ट के बारे में
लोक निर्माण विभाग की ओर से इस नए एलिवेटेड रोड को बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन और नोएडा अथॉरिटी को प्रस्ताव भेजा गया है। इसके अलावा सिंचाई विभाग से एनओसी लेने के बाद इस रोड के लिए अन्य प्रक्रियाएं भी तेजी से पूरी किए जाने का प्रयास है ताकि जल्द से जल्द इस एलिवेटेड रोड की सुविधा लोगों को मिल सके।
नोएडा में नया 6 लेन एलिवेटेड रोड बनने से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे आपस में जुड़ जाएंगे। सेक्टर 150 के पास इन दोनों बड़े एक्सप्रेसवे को कनेक्ट किया जाएगा। यह भूमि सिंचाई विभाग की है, इसलिए सिंचाई विभाग से एनओसी लेने की जरूरत भी है।
जाम से मिलेगा लोगों को छुटकारा
यह नया एलिवेटेड रोड नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर जाम लगने की समस्या से छुटकारा दिलाएगा। बता दें कि इस समय जिस एरिया में यह नया एलिवेटेड रोड बनाया जाना प्रस्तावित है, वहां पर सिंचाई विभाग के पुश्ते के एक तरफ हजारों अवैध फार्म हाउस बने हुए हैं। दूसरी ओर सेक्टर, सोसाइटी और गांव भी हैं। इसलिए रोड के निर्माण से पहले सिंचाई विभाग की अनुमति लेनी होगी।
नोएडा प्राधिकरण को भेजा प्रस्ताव
सिंचाई विभाग की यह जमीन अब अवैध निर्माण का अड्डा बन चुकी है और विभाग और सरकार को इससे नुकसान हो रहा है। इसलिए यहां पर एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग ने प्रस्ताव रखा है।
लोक निर्माण विभाग की ओर से स्थानीय प्रशासन व नोएडा प्राधिकरण को प्रस्ताव देकर इसे बनाने की पहल की गई है। अब लोक निर्माण विभाग के इस प्रस्ताव पर अधिकारियों के बीच विचार विमर्श शुरू कर दिया गया है। जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।