ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। कड़ी मेहनत, ईमानदारी, कुछ करके दिखाने का दृढ़ निश्चय, कर्मचारियों को साथ लेकर चलना, सपना देखने की हिम्मत रखना और उसे पूरा करने का जुनून, कस्टमर की शिकायत को अपार्च्युनिटी समझना, बड़ा लक्ष्य सोचना…। देश की प्रमुख सामाजिक संस्था भिवानी परिवार मैत्री संघ के ‘भिवानी नवरत्न अवार्ड -2025’ कार्यक्रम में देश की दिग्गज हस्तियों ने सफलता के ये टिप्स दिए। सभी ने कहा कि कामयाबी का कोई शार्टकट और मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता।
भिवानी की माटी में शौर्य का तेज, पवित्रता का गंगा जल और भावनाओं, संस्कारों, परंपराओं का महासंगम है। छोटी काशी के व्यवसायी देश के अर्थतंत्र को आगे बढ़ाने के मिशन में शामिल हैं। इन्हीं बिरले ‘बिजनेस लीजेंड्स” की झलक रोहिणी स्थित क्राउन प्लाजा होटल में देखने को मिली। भिवानी परिवार मैत्री संघ ने इन सभी को ‘भिवानी नवरत्न अवार्ड-2025’ के लिए इन्हें चुना और एक गरिमापूर्ण और गौरवशाली कार्यक्रम में इन नौ हस्तियों सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन बीपीएमएस अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय कवि राजेश चेतन तथा संस्था के वरिष्ठ पदािधकारी प्रमोद शर्मा ने किया। एक बात खास रही कि कार्यक्रम में शामिल सभी बिजनेस लीजेंड्स का साक्षात्कार युवा प्रतिभाओं ने किया।
इन्हें मिला सम्मान
– पद्मश्री डा. सज्जन भजनका (बवानीखेड़ा-कोलकाता), चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, सेंचुरी प्लाईवुड इंडिया लिमिटेड।
– श्रीमति मीना गुप्ता (सिवानी-दिल्ली), भारत पेट लिमिटेड।
– प्रमोद चौधरी (बहल-सूरत), मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रतिभा ग्रुप।
– प्रमोद अग्रवाल (भिवानी-गुरुग्राम), मैनेजिंग डायरेक्टर, तिरपाल उद्योग ट्रेड यूएनओ।
– अनिल कुमार सांगवान (कालुवाला-दिल्ली), फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर कालुवाला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड।
– राजेश कुमार अग्रवाल (खरक-दिल्ली), चेयरमैन कस्तूरी राम कालेज।
– सीए (डॉ) के एल गर्ग ढिगावा मंडी- दिल्ली, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर केआईजी इंफ्राटेक प्रा. लि.
– चिराग गुप्ता (भिवानी-दिल्ली), चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, परम ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड।
– राजेश खेतान (लोहारू-दिल्ली), डायरेक्टर राज क्लीनवेल एक्सिम प्राइवेट लिमिटेड।