ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। यूपी वालों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, अब जल्द ही यूपी के एक नए शहर को मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है। यूपी की अब एक नई स्मार्ट सिटी में मेट्रो लाइन एक नई लाइफलाइन बनकर तैयार हो गई है। इस मेट्रो लाइन के विस्तार से यात्रियों का 16 किलोमीटर का सफर आसान होने के साथ ही पर्यावरण के अनुकूल होगा।
कहां शुरू होगी ये मेट्रो सेवा
कानपुर महानगर में लोगों को जल्द ही मेट्रो सेवा मिलने वाली है। बता दें कि मेट्रो कॉरिडोर-1 में मेट्रो ने 16 किलोमीटर की दूरी को तय कर लिया है, जिसमें आईआईटी कानपुर से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन तक मेट्रो सेवा की शुरुआत हो चुकी है। वहीं, कॉरिडोर-2 में भी तेजी से काम किया जा रहा है। कॉरिडोर-2 में कानपुर मेट्रो के अधिकारियों ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। बता दें कि टनल बोरिंग मशीन गोमती ने रावतपुर से काकादेव स्टेशन तक तकरीबन 780 मीटर लंबी डाउन-लाइन टनल पूरी कर ली है।
उत्तर प्रदेश को 18 साल बाद
मिलेगी नई रेल लाइन
डाउन-लाइन टनल के दौरान मशीन ने टनल की दीवारों के लिए कुल 553 रिंग्स को लगाया है। यह टनल निर्माण के क्षेत्र में काफी मददगार है। गोमती केवल एक मशीन नहीं है, बल्कि अत्याधुनिक तकनीक है।
यह जमीन के अंदर टनल बनाकर तेजी से काम करती है। रावतपुर से काकादेव तक टनल जैसे ही पूरा होता है तो उसके बाद अब यह मशीन काकादेव से डबल पुलिया तक टनल का विस्तार करेगी, जिससे कानपुर मेट्रो की अंडरग्राउंड लाइन तेजी से तैयार होने के साथ ही शहरवासियों को जल्द ही मेट्रो की सुविधा का लाभ मिलने लग जाएगा।
शहर के बीच से गुजरेगी मेट्रो
बात करें लंबाई की तो कॉरिडोर-2 के अंडरग्राउंड सेक्शन कॉरिडोर-2 की लंबाई तकरीबन 8.60 किलोमीटर है, जिसमें 4.10 किलोमीटर अंडरग्राउंड है और पहले से रावतपुर से कंपनी बाग चौराहा तक 620 मीटर लंबी अप-लाइन औरडाउन-लाइन टनल जून 2025 में कंपलीट की जा चुकी थी। अब रावतपुर से काकादेव होते हुए डबल पुलिया तक टनल निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा है। बता दें कि यह सेक्शन मेट्रो कॉरिडोर-2 का सबसे जरूरी हिस्सा है क्योंकि इससे शहर के बीच से मेट्रो गुजर सकेगी।