ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की एनआईआरएफ रैंकिंग में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने पांच श्रेणियों में शीर्ष 100 में स्थान पाया। ओवरऑल श्रेणी में 99वां स्थान मिला। गोरखपुर विश्वविद्यालय (गोवि) ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 151-200 बैंड के बीच जगह बनाई। एमएमएमयूटी की सफलता मानकों पर खरे उतरने का परिणाम है और गोवि की उपलब्धि शिक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
राज्य विश्वविद्यालय मेंं यह 23वें स्थान पर चमका। इसके साथ इंजीनियरिंग श्रेणी में देश में 60वीं, विश्वविद्यालय श्रेणी देश में 68वीं, मैनेजमेंट श्रेणी में देश में 83वीं और राज्य विश्वविद्यालय श्रेणी में देश में 23वीं रैंक हासिल की है।
विश्वविद्यालय के आइक्यूएसी निदेशक प्रो. वीएल गोले ने बताया कि एनआईआरएफ विद्यार्थियों की संख्या, छात्र शिक्षक अनुपात, संसाधनों की उपलब्धता एवं सदुपयोग, शिक्षकों एवं शोध छात्रों के प्रकाशित किए जा रहे शोध की संख्या एवं गुणवत्ता, पेटेंट, छात्रों की प्लेसमेंट, परीक्षा का स्तर, महिलाओं और आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर वर्गों के प्रतिनिधित्व जैसे मानकों पर उच्च शिक्षण संस्थानों को परखता है। इन सभी मानकों पर विश्वविद्यालय ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसी के परिणामस्वरूप उसे यह ऐतिहासिक सफलता प्राप्त हुई है।