ब्लिट्ज ब्यूरो
आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई। नैक में ए-प्लस ग्रेड मिलने के बाद अब राष्ट्रीय संस्थागत रैकिंग ढांचा (एनआईआरएफ) के राज्य विश्वविद्यालय श्रेणी में पहली बार विश्वविद्यालय टॉप-100 में शामिल हुआ है। विश्वविद्यालय को 58वीं रैंक मिली है।
कुलपति प्रो. आशु रानी ने बताया कि राज्य विश्वविद्यालयों की श्रेणी में चार मानकों पर आकलन किया गया है। पहला शिक्षण, अध्ययन और संसाधन का मानक है, जिसमें 55 अंक मिले। दूसरे मानक शोध और व्यावसायिक प्रथा में 2.51 अंक प्राप्त हुए। शिक्षा और परिणाम तीसरा मानक है। इसमें 63.29 अंक मिले। चौथा मानक समावेशन और आउटरीच है, इसमें 48 अंक प्राप्त हुए हैं। इन सभी का कुल अंक 35.30 रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अभी ये शुरुआत है, विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कार्यों को और भी बेहतर किया जाएगा। इससे भविष्य में रैंक और सुधरने की उम्मीद है। डीन एकेडमी प्रो. मनुप्रताप सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की एनआईआरएफ कार्यदल में डॉ. प्रतिमा रश्मि, डॉ. राजेश लवानियां समेत सभी स्टाफ की परिश्रम का फल है। आईक्यूएसी निदेशक प्रो. संजय चौधरी ने इसे गर्व का पल बताया।
कुलसचिव अजय मिश्रा ने कहा कि विश्वविद्यालय में बीते वर्षों में शैक्षणिक, शोध कार्य, परीक्षा-परिणाम में बेहतर कार्य किया है, इसके चलते रैंक आई है। इसमें सुधार करना अगला लक्ष्य है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने कहा कि परीक्षा और परिणाम तय समय पर हो रहा है। इसी वजह से प्रदेश में सबसे पहले विश्वविद्यालय का बीते महीने दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। दयालबाग शिक्षण संस्थान (डीईआई) को एनआईआरएफ की इंजीनियरिंग वर्ग में टॉप-200 में स्थान मिला है। बीते साल तक डीईआई को दो वर्ग में रैंक मिलती रही है। संस्थान को 151-200वें स्थान में रखा गया है।