ब्लिट्ज ब्यूरो
कानपुर। एनएचएआई ने नगर और उन्नाव प्रशासन को सूचना देने के साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मरम्मत के दौरान यहां से उन्नाव, लखनऊ जाने और आने वाले वाहन नए जाजमऊ पुल से होकर गुजरेंगे।
लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुराने जाजमऊ पुल की कई बेयरिंग खराब हो चुकी हैं जिन्हें बदला जाना है। इसके अलावा कुछ अन्य बेयरिंग की मरम्मत होनी है। पुल की स्लैब जर्जर होने से गड्ढे होने के साथ ही कई जगह सरिया भी नजर आने लगा है। पुल से वाहन सवार हिचकोले खाते हुए निकलते हैं। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज यादव ने बताया कि इस कार्य के लिए तीन महीने पहले स्वीकृति मिली थी। तब पर्याप्त टेंडर नहीं आए थे इसलिए दोबारा मांगे गए हैं। टेंडरों की टेक्निकल बिड 21 सितंबर को खोली जाएगी।
जो कंस्ट्रक्शन कंपनियां सफल होंगी, उनकी फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। मरम्मत लगातार होती रहेगी या हमीरपुर के यमुना पुल की तरह हर हफ्ते शनिवार व रविवार को होगी, यह फैसला कानपुर और उन्नाव जिला प्रशासन के साथ संयुक्त बैठक में होगा। कार्यादेश जारी होने से पहले निर्णय हो जाएगा।