ब्लिट्ज ब्यूरो
गोरखपुर। गोरखपुर के कंपोजिट विद्यालय करहिया की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका विभा श्रीवास्तव ने अपनी मजबूत इच्छाशक्ति से विद्यालय की तस्वीर बदल दी है। उन्होंने कई रचनात्मक गतिविधियों और नई तकनीकों का उपयोग करके बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि जगाई। आज यह विद्यालय जिला और राज्य स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। विद्यालय का ‘वाल ऑफ फेम’ अभिभावकों और अधिकारियों के लिए आकर्षण का केंद्र है।
विद्यालय को बनाया आदर्श केंद्र
इस विद्यालय को इन्होंने अपने कुशल नेतृत्व और टीम भावना से शिक्षा का आदर्श केंद्र बना दिया है। विद्यालय में बच्चों की रूचि और रचनात्मकता को जगाने के लिए विभा ने विभिन्न गतिविधियों की शुरुआत की। आओ अपनी डिक्शनरी बनाएं, विज्ञान करके सीखें, रोल प्ले और नाटक, क्राफ्ट और पपेट, मुझको ढूंढ़ो सुनकर के, मुझे भी डॉक्टर बनना है जैसी गतिविधियों ने बच्चों में सीखने की प्रवृत्ति स्वतः विकसित कर दी है। विद्यालय में पारंपरिक पढ़ाई के साथ-साथ वीडियो आधारित शिक्षण जैसी नई तकनीकों का उपयोग कर बच्चों के लिए पढ़ाई को न केवल आसान बल्कि रोचक भी बनाया।