ब्लिट्ज ब्यूरो
भांवरकोल। शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद के शेरपुर का ऐतिहासिक पूर्वी स्कूल का पुनर्निर्माण जल्द शुरू होगा। इसको लेकर ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय और स्कूल के प्रधानाध्यापक आशीष राय ने निरीक्षण किया। कार्यक्रम के बावत रूपरेखा पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि चरणबद्ध तरीके से इसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। पहले चरण में दो कमरे तथा एक हाल तथा मुख्य गेट का निर्माण किया जाएगा। फिर इसकी बाउंड्री एवं अन्य कमरों का निर्माण कराया जाएगा। बता दें कि यह स्कूल वर्ष 1930 में प्रसिद्ध बैरिस्टर शिवकुमार राय ने स्थापित कराया था। इसका ऐतिहासिक महत्व है।
यह विद्यालय स्वतंत्रता आंदोलन का गवाह है। इसी स्कूल में 1942 में क्रांतिकारियों की स्वतंत्रता आंदोलन की गुप्त बैठकें होती थी। वर्ष 1942 की शहादत के बाद पंडित जवाहर लाल नेहरू ने इसी विद्यालय में आकर अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों से मुलाकात की थी लेकिन विद्यालय का भवन अब खंडहर में तब्दील हो चुका है। जिसके चलते पिछले तीन सत्र से कक्षाएं दलित बस्ती स्थित प्राथमिक विद्यालय में संचालित की जा रही हैं जबकि ढाई साल पहले मलबे की नीलामी की गई थी।
यह विद्यालय वार्ड नंबर 4, 5 और 6 के करीब 5000 मतदाताओं का मतदान केंद्र भी है। पिछले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को दूर स्थित दलित बस्ती पाठशाला जाना पड़ा, जिससे महिलाओं और बुजुर्गों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ा साथ ही मतदान भी प्रभावित हुआ था।