गुलशन वर्मा
नई दिल्ली। बिहार के राजगीर में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोरिया को 4-1 से मात देकर चौथी बार एशिया कप हॉकी खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने अगले साल नीदरलैंड्स और बेल्जियम में होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई भी कर लिया।
टीम इंडिया की शुरुआत जबरदस्त रही। मैच के पहले ही मिनट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह के पास पर सुखजीत सिंह ने गोल दागा और भारत को बढ़त दिला दी। इसके बाद खेल पर भारत का दबदबा कायम रहा। दिलप्रीत सिंह ने बेहतरीन स्टिकवर्क और तेज मूव्स से लगातार दो गोल दागकर स्कोर 3-0 कर दिया। चौथे क्वार्टर में अमित रोहिडास ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर भारत की बढ़त 4-0 तक पहुंचा दी।
कोरिया के लिए दैन सोन ने किया एकमात्र गोल
कोरिया की ओर से एकमात्र गोल दैन सोन ने किया। उन्होंने एक शानदार वेरिएशन पर टीम के लिए सांत्वना गोल दागा।
8 साल बाद एशिया कप जीतकर अच्छा लग रहा है
मैच के बाद डबल स्कोरर दिलप्रीत सिंह ने कहा, “8 साल बाद एशिया कप जीतकर बेहद अच्छा लग रहा है। शुरुआत से ही हमारा लक्ष्य वर्ल्ड कप क्वालिफाई करना और हर सर्कल एंट्री को पेनल्टी कॉर्नर में बदलना था। आज सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ।
भारत के चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की शानदार जीत पर टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा,
हमारी पुरुष हॉकी टीम को एशिया कप 2025 में शानदार जीत के लिए बधाई! यह जीत और भी खास है क्योंकि टीम ने मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया को हराया है। यह भारतीय हॉकी और भारतीय खेलों के लिए गर्व का पल है। हमारी टीम यूं ही नई ऊंचाइयां हासिल करती रहे और देश का नाम रोशन करे।
मनसुख मांडविया हुए गदगद
खेल एवं युवा मामलों के मंत्री मनसुख मांडविया ने भी टीम को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, शानदार प्रदर्शन! भारतीय हॉकी टीम को कोरिया को 4-1 से हराकर एशिया कप का खिताब जीतने पर हार्दिक बधाई। आपने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाकर मिसाल कायम की है। सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं।