ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। आईटीसी लि. के करुणेश बजाज को सर्वसम्मति से 2025-26 के लिए ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन (एबीसी) का अध्यक्ष चुना गया है। करुणेश आईटीसी में कार्यकारी उपाध्यक्ष मार्केटिंग एवं एक्सपोर्ट विपणन एवं निर्यात के पद पर हैं। विपणन रणनीति, ब्रांड निर्माण और नेतृत्व में तीन दशकों का अनुभव है।
एबीसी की बैठक में बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लि. के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (पब्लिशिंग) और कार्यकारी निदेशक मोहित जैन को उपाध्यक्ष चुना गया है। वहीं, एबीसी के प्रबंधन परिषद के सदस्य के रूप में बजाज के अलावा टीवीएस मोटर कंपनी के अनिरुद्ध हल्दर और मारुति सुजुकी इंडिया के पार्थो बनर्जी विज्ञापनदाताओं के प्रतिनिधि होंगे।
प्रकाशकों के प्रतिनिधि के रूप में उपाध्यक्ष मोहित जैन के अलावा एबीपी प्राइवेट लि. के ध्रुबा मुखर्जी सचिव होंगे। मलयाला मनोरमा कंपनी लि. के रियाद मैथ्यू, डीबी कॉर्प लि. के गिरीश अग्रवाल, जागरण प्रकाशन लि. के शैलेश गुप्ता, लोकमत मीडिया प्राइवेट लि. के करण दर्डा, सकाल पेपर्स प्राइवेट लि. के प्रताप पवार और दिनामलार के आदिमूलम अन्य प्रकाशन प्रतिनिधि होंगे।
विज्ञापन एजेंसियों के ये होंगे प्रतिनिधि
विज्ञापन एजेंसियों के प्रतिनिधियों में मेडिसन कम्युनिकेशंस प्राइवेट लि. के विक्रम सखूजा कोषाध्यक्ष होंगे। आरके स्वामी प्राइवेट लि. से श्रीनिवासन के स्वामी, ग्रुपएम मीडिया इंडिया प्राइवेट लि. के प्रशांत कुमार, इनिशिएटिव मीडिया (इंडिया) प्राइवेट लि. की वैशाली वर्मा और पब्लिकिस मीडिया इंडिया ग्रुप की सेजल शाह भी चुनी गई हैं।