ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि वह एनआईए के लिए खास समर्पित यूएपीए और मकोका अदालतों के गठन के बारे में राज्यों के साथ विचार-विमर्श कर रही है। इस संबंध में जल्द ही सकारात्मक फैसले लिए जा सकते हैं।
कोर्ट की बेंच ने पहले भी गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) जैसे कानूनों के तहत विशेष मामलों की सुनवाई के लिए समर्पित अदालतों की जरूरत पर जोर दिया था।