ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारतीयों के लिए अमेरिका जाना अब और महंगा होने वाला है। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने एक नया वीजा इंटीग्रिटी फीस लगाने का एलान किया है, जो 1 अक्टूबर से लागू होगा। वीजा इंटीग्रिटी फीस 250 डॉलर यानी करीब 22,000 रुपये का होगा। इसके बाद अमेरिका का वीजा लेने की कुल लागत बढ़कर लगभग 442 डॉलर (करीब 40,000 रुपये) तक पहुंच जाएगी। नए शुल्क का असर भारत से अमेरिका जाने वाले यात्रियों पर सीधा पड़ेगा।
यूएस ट्रैवल एसोसिएशन के अनुसार वीजा फीस में बढ़ोतरी से भारत से अमेरिका जाने वाले यात्रियों की संख्या और घट सकती है। अभी तक इसमें 2.5 फीसदी की गिरावट पहले ही दर्ज की जा चुकी है। वहीं, भारतीय छात्रों की संख्या में इस साल 18 फीसदी की कमी आई है, जो अमेरिकी कॉलेजों के लिए भी चिंता का कारण है। अमेरिका के कॉलेज और विश्वविद्यालय लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय छात्रों पर निर्भर रहते आए हैं, क्योंकि इससे उन्हें न सिर्फ सांस्कृतिक विविधता मिलती है बल्कि आर्थिक रूप से भी बड़ी सहायता होती है।