ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। इस साल भी दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज को एनआईआरएफ रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल हुआ है। यह कॉलेज पिछले दो सालों से यह स्थान बनाए हुए है। वहीं इस कॉलेज से कुछ ऐसे लोग भी पढ़कर निकले हैं जो अब अपने-अपने क्षेत्र में एक बड़ा नाम बन चुके हैं। जैसे क्रिकेटर गौतम गंभीर, अजय जडेजा, एक्टर मनोज कुमार, आशीष विद्यार्थी, अर्जुन रामपाल, फिल्म डायरेक्टर विशाल भारद्वाज, इम्तियाज अली और सिंगर रेखा भारद्वाज।
मिरांडा कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी का कॉलेज है जो कई बार एनआईआरएफ रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल कर चुका है और इस साल भी यह कॉलेज दूसरे स्थान पर आया है। वहीं इस कॉलेज से कई बड़ी हस्तियां भी पढ़कर निकली हैं जैसे पॉलीटिशियन और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत, मौनी रॉय वगैरह।
इस बार एनआईआरएफ की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर दिल्ली यूनिवर्सिटी का हंसराज कॉलेज रहा है। जहां हंसराज कॉलेज अपने पढ़ाई की वजह से देश भर में जाना जाता है। वहीं यह अपने नोटेबल इल्यूमिनाई स्ट्रैंथ के लिए भी जाना जाता है। यहां से पढ़े हुए कई लोग अपने-अपने क्षेत्र में बड़ा नाम बना चुके हैं जैसे कि बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान, बॉलीवुड डायरेक्टर अभिनव कश्यप, अनुराग कश्यप और आईएएस ऑफिसर दीपक रावत भी यही से पढ़े हुए हैं।
किरोड़ीमल कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस का सबसे बेस्ट कॉलेज माना जाता है। इस बार एनआईआरएफ की रैंकिंग में किरोड़ीमल कॉलेज ने चौथा स्थान हासिल किया है। वहीं यहां से भी देश के कई टॉप लोग पढ़कर निकले हैं जैसे बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन, सतीश कौशिक, सुशांत सिंह, फिल्म डायरेक्टर कबीर खान, सिंगर केके और उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक।
सेंट स्टीफंस कॉलेज एनआईआरएफ की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर आया है। सेंट स्टीफन कॉलेज भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक होने के लिए प्रसिद्ध है, जो अपने उच्च-रेटेड शिक्षाविदों, मजबूत पूर्व छात्रों के नेटवर्क के लिए जाना जाता है। यहां से कई बड़े लोग पढ़कर निकले हैं जैसे कि राहुल गांधी और शशि थरूर जैसे राजनेता सहित, पूर्व मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़, रंजन गोगोई और अन्य कई।
आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी का ही एक कॉलेज है जिसने एनआईआरएफ रैंकिंग में सातवां स्थान हासिल किया है। यह कॉलेज जहां अपनी उच्चतम पढ़ाई के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। वहीं यहां से पढ़ने वाले लोग भी इस वक्त अपने-अपने क्षेत्र में काफी बड़ा नाम कमा चुके हैं। जैसे कि अभिनेता राजकुमार राव, गायक मैथिली ठाकुर और पत्रकार सुधीर चौधरी आदि.
दिल्ली का लेडी श्री राम कॉलेज हर साल की तरह इस साल तो एनआईआरएफ रैंकिंग में अपना स्थान नहीं बन सका लेकिन इस दिल्ली के कॉलेज के एल्यूमिनाई भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं। इस कॉलेज से शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान, एक्ट्रेस आदिति राव हैदरी, अर्चना पूरन सिंह और पॉलिटिशियन मेनका गांधी और अन्य कई पढ़े हुए हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी का एक और कॉलेज जिसका नाम गार्गी कॉलेज है वह एनआईआरएफ रैंकिंग में अपना स्थान नहीं बन सका लेकिन इस कॉलेज से बॉलीवुड की कई खूबसूरत हसीनाएं पढ़कर निकली हैं जैसे कि हुमा कुरैशी, उर्वशी रौतेला वगैरह।