ब्लिट्ज ब्यूरो
पटना। बिहार में महिला रोजगार योजना की शुरुआत कर दी गई है। इस योजना को महिलाओं की आर्थिक मजबूती और रोजगार बढ़ाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। सरकार इसके तहत महिलाओं के बैंक खाते में सीधे 10 हजार रुपये भेजेगी लेकिन इसका लाभ पाने के लिए कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी होंगी।
सबसे महत्वपूर्ण यह है कि महिलाओं के पास खास दस्तावेज होना चाहिए इसके बिना आवेदन नहीं हो पाएगा। योजना में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आवेदन की प्रक्रिया अलग-अलग रखी गई है।
आधार कार्ड के बिना नहीं होगा आवेदन
महिला रोजगार योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जिनके पास आधार कार्ड होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी तरह आधार से जुड़ी है। बिना आधार नंबर डाले न तो ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा और न ही ऑफलाइन आवेदन मान्य होगा। सरकार ने यह व्यवस्था इसलिए की है ताकि राशि सीधे सही व्यक्ति के खाते तक पहुंचे और किसी तरह की गड़बड़ी न हो।
आपको बता दें शहरी क्षेत्र की महिलाओं को इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आधार नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा, तो वहीं ग्रामीण महिलाओं को अपने आवेदन जीविका के संकुल स्तरीय संघ के पास जमा करने होंगे लेकिन यहां भी आधार जरूरी होगा।
15 सितंबर से आएंगे पैसे खाते में
महिला रोजगार योजना के तहत 10 हजार रुपये की राशि सीधे महिलाओं के बैंक खातों में भेजी जाएगी। इसके लिए पूरी प्रक्रिया तय कर दी गई है। ग्रामीण महिलाओं के आवेदन पहले ग्राम संगठन और फिर प्रखंड परियोजना इकाई के जरिए ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड होंगे। उसके बाद जिला इकाई जांच करेगी और सही पाए जाने पर खाते में पैसा ट्रांसफर होगा। योजना के तहत पहली किस्त 15 सितंबर से महिलाओं के बैंक खातों में पहुंचनी शुरू हो जाएगी।