ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक में नौकरी पाने का शानदार मौका मिल रहा है। आरबीआई ने ऑफिसर ग्रेड बी के पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस पोस्ट के लिए रोजगार समाचार पत्र में संक्षिप्त भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है। जिसमें ऑनलाइन 10 सितंबर से आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 30 सितंबर शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकेंगे।
आरबीआई के इस भर्ती अभियान के जरिए ग्रेड ऑफिसर के कुल 120 पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति तीन अलग-अलग विभागों में की जाएगी। इसमें जनरल, डीआईएसएम, डीईपीआर डिपार्टमेंट शामिल हैं। अगर आप भारत की प्रतिष्ठित बैंक में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो यह बेहतरीन मौका हो सकता है।
आरबीआई भर्ती 2025 की जरूरी डिटेल्स-
पद का नाम ऑफिसर ग्रेड ‘बी’
वैकेंसी 120
आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर (शाम 6 बजे तक)
फेज 1 ऑनलाइन एग्जामिनेशन 18-19 सितंबर
फेज 2 ऑनलाइन एग्जामिनेशन 6-7 दिसंबर 2025
ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in
आयुसीमा 21-30 वर्ष (संभावित)
आवेदन का लिंक RBI Grade B Vacancy 2025 Apply Online
योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से पास होनी चाहिए। या किसी भी विषय से मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। ऑफिसर ग्रेड बी के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री इकोनॉमिक्स/ फाइनेंस में मास्टर्स डिग्री/पीजीडीएम /एमबीए की डिग्री होनी चाहिए। ऑफिसर ग्रेड बी डीआईएसएम के लिए स्टेटिस्टिक्स/मैथमेटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ होना चाहिए।
आयु सीमा
शैक्षिक योग्यता के साथ इस भर्ती में भाग लेने के लिए आपकी आयुसीमा भी बेहद मायने रखती है। उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष से कम और अधिकतम 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। यह संभावित एज लिमिट है। इसकी पूरी डिटेल्स भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन में दी जाएगी।
आवेदन कैसे करें?
अभ्यर्थी नीचे बताए गए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
सबसे पहले आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाएं।
यहां अपनी बेसिक डिटेल्स के जरिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
अब पंजीकरण संख्या के जरिए लॉगइन करें और मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें।
फोटो और हस्ताक्षर गाइडलाइन के अनुसार अपलोड करें।
अपना दाएं हाथ के अंगूठे की छाप, हाथ से लिखा डेक्लेरेशन आदि भी अपलोड करें।
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें।
इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।