ब्लिट्ज ब्यूरो
मैनचेस्टर। इंग्लैंड ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ डाले। हैरी ब्रुक की कप्तानी वाली टीम टी20 में 300 रनों का आंकड़ा पार करने वाली दुनिया की तीसरी टीम और यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली फुल टाइम मेंबर टीम बन गई। सीरीज में पहला मुकाबला गंवाने के बाद इंग्लैंड ने अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाया। मैच में एडेन मार्करम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिस पर संभव है उन्हें पछतावा हो रहा होगा, क्योंकि इस मैच में इंग्लैंड ने 20 ओवरों में 304/2 का विशाल स्कोर बनाया।
फिल ने 141 रनों की नाबाद पारी खेली
फिलिप साल्ट ने कमाल की बैटिंग करते हुए 15 चौके और 8 छक्क ों की मदद से 60 गेंदों में नाबाद 141 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली। उन्होंने 39 गेंद पर ही शतक ठोक दिया था। उन्हें जोस बटलर का अच्छा साथ मिला, उन्होंने भी 30 गेंदों में 83 रनों की आक्रामक पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल थे।































